हटके डेस्क: पूरे दिन की थकान नहाते ही दूर हो जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, गर्म पानी से नहाने पर स्ट्रेस कम होता है। बाथरूम में घर के अन्य हिस्सों से अधिक मॉइस्चर होता है। ऐसे में कई बार घर के बाथरूम में आपको छिपकली या मकड़ियां नजर आ जाती होंगी। छोटी सी छिपकली को देखकर ही कई लोग बाथरूम में नहीं जाते। ऐसे में जरा कल्पना कीजिये कि आप बाथरूम में नहा रहे हैं और वहां विशालकाय मकड़ी दिख जाए? जाहिर सी बात है कि एक पल के लिए आपकी सांसें अटक जाएंगी। ऐसा ही कुछ हुआ पर्थ में रहने वाली एक महिला के साथ। उसने नहाते हुए ऐसी चीज देख ली कि उसकी तस्वीर खींचने को मजबूर हो गई। वायरल हुई बाथरूम की तस्वीर...