जानवरों से दुर्व्यवहार के इतिहास वाली एक ऑरेगोन लैब पर गर्भवती बंदरों पर 'क्रूर' प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है, जिसमें उन्हें लार्ड खाने और उन्हें निकोटीन और शराब की लत लगवाने के लिए मजबूर किया गया है। लार्ड सूअर की चर्बी होती है, जिसमें काफी मात्रा में फैट होता है।