हटके डेस्क: दुनिया अभी कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में लगी है। इस वायरस के लिए कई देश वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। आज तक जब भी रिसर्चर्स कोई नया एक्सपेरिमेंट करते हैं तो उसे इंसान के ऊपर यूज करने से पहले जानवरों पर किया जाता है। इनमें चूहों से लेकर बन्दर और दूसरे जानवर शामिल हैं। लेकिन कई बार ये मामला सामने आया है कि इन लैब्स में एक्सपेरिमेंट के नाम पर जानवरों को टॉर्चर किया जाता है। हाल ही में यूएस के ऑरेगोन के हिल्सबोरो में स्थित नेशनल प्राइमेट रिसर्च सेंटर से कुछ खौफनाक तस्वीरें सामने आईं। यहां लैब में एक्सपेरिमेंट के नाम पर बंदरों पर कहर बरपाया जा रहा है। खासकर प्रेग्नेंट बंदरियों पर। पेटा ने इन तस्वीरों के आधार पर लैब रिसर्चर्स को फटकार लगाते हुए जांच शुरू कर दी है।