हटके डेस्क : कहते है कलाकार की पूछ उसकी क्रिएटिविटी से होती है। कुछ ऐसी ही क्रिएटिविटी दिखाई है इंडिया के एक फोटोग्राफर ने। हरियाणा के रेवाड़ी में रहने वाले 21 साल के सुलभ लांबा (sulabh lamba) ने अपने कैमरे से वो कमाल करके दिखाया, जिससे पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है। दरअसल, सुलभ की ढलते सूरज (Sunset) के साथ खींची कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस युवा फोटोग्राफर के इंस्टाग्राम पेज पर 20 हजार फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक 'विजुएल आर्टिस्ट' बताते हैं। बता दें कि आज से पहले किसी भी कलाकार ने इस तरह सूर्य के साथ कैमरे से कमाल नहीं किया है।
अगर आपको कला से प्यार है, तो आप भी इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। सूरज के साथ अठखेलियां करती ये तस्वीरें किसी और की नहीं बल्कि भारत के ही एक बेटे की है।
28
हरियाणा के छोटे से शहर रेवाड़ी में रहने वाले 21 साल के सुलभ ने अपने कैमरे से वो कमाल करके दिखाया, जिससे पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है।
38
एक आश्चर्यजनक तस्वीर में, सुलभ सूर्य को अपने कंधों पर उठाए हुए दिखाई दे रहा है, जिसमें उसकी बाहें चौड़ी हैं और ऐसा लग रहा है वो पूरा भार अपने कंधों पर लिए हुए हैं।
48
सूरज को ढकेलती ये तस्वीर देखकर आश्चर्य हो सकता है। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कोई सूर्य को धक्का देकर दूर कर रहा हो।
58
इस बेहतरीन तस्वीर को शेयर करते हुए सुलभ ने अहमद फराज़ की 'एक लाइन लिखी, चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं साहब… डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा है'!
68
एक कगार पर बैठे, सुलभ पक्षी को सूरज खिलाने के लिए कोशिश करते दिखाई दे रहे है। पक्षी की खुली चोंच देखकर लग रहा है वह इसे पूरा खा जाएगा।
78
अपनी तस्वीरों के बारे में सुलभ लांबा बताते है कि 'मैंने चार साल पहले सनसैट की क्रिएटिव तस्वीरें लेना शुरू किया था। इन फोटोज के लिए उन्होंने Nikon D5300 कैमरे का इस्तेमाल किया है'।
88
सुलभ की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वह छाई हुई है। उनके क्रिएटिव नजरिए को देखकर इंस्टाग्राम पर उनके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए है।