हटके डेस्क: लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए और अब उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार वालों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इस हिंसत झड़प के बाद जल, थल और वायु तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
गौरतलब है कि सोमवार रात गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी। भारतीय सैनिकों का दल चीनी सैनिकों से बातचीत करने गया था, लेकिन चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया। इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि चीनी सेना के 35 से 40 जवानों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं। बता दें कि भारत और चीन के बीच ये तनाव नया नहीं है। 1962 में हुए वॉर को भला कैसे भूला जा सकता है। उस दौरान भी चीन ने धोखा देते हुए भारत की सीमा में दखल दिया था और फिर मारे गए थे हजारों लोग। तब बॉर्डर खाली कर आम भारतीय आ गए थे। उस तबाही के मंजर की तस्वीरें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं...