नवजात का शव समझ गुड़िया का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट आने पर छूटे पसीने...फिर पुलिस की जमकर उड़ी खिल्ली

हटके डेस्क। नदीं किनारे अगर किसी नवजात बच्चे का शव दिखे तो आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के बुलढाया जिले में। मिट्टी में सना हुआ जब बच्चे का शव देखा लोगों का खून खौल उठा। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और काली पॉलिथिन में शव को लपेटकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन असली खेल तो तब शुरू हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई.... पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऐसी थी कि शायद आपके ये जानकर हंसी आ जाए.. आगे देखिए कि हुआ क्या? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 12:35 PM IST
18
नवजात का शव समझ गुड़िया का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट आने पर छूटे पसीने...फिर पुलिस की जमकर उड़ी खिल्ली

पुलिस के मुताबिक शव को देखकर लग रहा था कि बच्चा 7 या 8 माह का होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉडी को खामगांव अस्पताल ले जाया गया।
 

28

नदी के पास पड़ा ये शव देखने में बिल्कुल नवजात बच्चे का शव लग रहा था। मिट्टी में सना हुआ था तो पिक्चर भी साफ नहीं थी।

38

डॉक्टरों ने जब इसकी जांच की तो हैरतंगेज बात सामने आई। पता चला कि जिसे अभी तक सब बच्चे का शव समझ रहे थे। असल में वो एक प्लास्टिक की गुड़िया है। 
 

48

जब पोस्टमार्टम के लिए पहुंची तो हड्डियों की जगह निलकी फोर्म और कपास। 

58

ये शव 7 से 8 महीने के बच्चे का दिख रहा था। बिल्कुल अचेत अवस्था लेकिन पुलिस के क्या पता था कि वो भी धोखा खा रही है।
 

68


घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। लोग इसे शरारत बता रहे हैं।
 

78

लोगों का आरोप है कि क्या पुलिस जांच में समझ नहीं पाई कि ये शव बच्चे का नहीं है, बल्कि एक खिलौना है। 

88

जब पोस्टमार्टम के लिए पहुंची तो हड्डियों की जगह निलकी फोर्म और कपास। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos