हटके डेस्क। नदीं किनारे अगर किसी नवजात बच्चे का शव दिखे तो आपके होश उड़ जाएंगे। ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के बुलढाया जिले में। मिट्टी में सना हुआ जब बच्चे का शव देखा लोगों का खून खौल उठा। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और काली पॉलिथिन में शव को लपेटकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन असली खेल तो तब शुरू हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई.... पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऐसी थी कि शायद आपके ये जानकर हंसी आ जाए.. आगे देखिए कि हुआ क्या?