रात में मरा बच्चा तो मालिक ने गड्ढे में दफनाया, कब्र से निकाल सांस देती मां करती रही जिंदा करने की कोशिश

हटके डेस्क: मां तो मां होती है। चाहे वो इंसान हो या जानवर, सभी अपने बच्चे को जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर फिलीपीन्स से एक शख्स ने अपनी पालती डॉगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर। की इन तस्वीरों को देख लोगों की आंखें भर आई। तीन साल की लेब्राडॉर कूकी का एक बच्चा कमजोरी से मर गया। उसके मालिक ने बच्चे को दफना दिया। लेकिन मां का मन कह रहा था कि वो मरा नहीं है। इसलिए आधी रात बेचारी कब्र से अपने बच्चे को निकाल कर सांस देती रही। लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। शख्स ने एक मां को अपने कैमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 4:42 AM IST / Updated: May 22 2020, 01:27 PM IST
17
रात में मरा बच्चा तो मालिक ने गड्ढे में दफनाया, कब्र से निकाल सांस देती मां करती रही जिंदा करने की कोशिश

ये घटना फिलीपीन्स के जंबोआंगा का है। 16 मई को यहां रहने वाली काये डे लूना की पालतू डॉगी कूकी ने बच्चों को जन्म दिया था। 

27

 इनमें से एक मेल पपी की कमजोरी से मौत हो गई। उसकी मालकिन ने अपने घर के आँगन में ही उसे दफना दिया। सब उदास थे लेकिन उन्होंने कूकी को प्यार कर दिलासा दिया। 

37

इसके अगले सुबह जब लूना उठी, तो उसने कूकी के रोने की आवाज सुनी। जब  परिवार वाले आँगन में गए, तो वहां उन्होंने कूकी को गड्ढे से अपने मरे बच्चे को निकालकर प्यार करते देखा।  

47

मां ने अपने बच्चे को कब्र खोदकर बाहर निकाला। उसने अपने पंजे से मिटटी हटाई और तब तक ऐसा करते रही, जब तक वो पपी को बाहर नहीं निकाल पाई। 

57

कूकी बच्चे के मुंह में मुंह सटाकर उसे सांस देने की कोशिश करती रही। जब काफी देर तक ऐसा करने के बाद भी बच्चा नहीं हिला तो कूकी रोने लगी। 
 

67

मिट्टी  हटाने के काफी देर तक कूकी बच्चे के पास बैठी रही। वो एक टक अपने मरे बच्चे को निहारती रही। इस दौरान कभी वो बच्चे को सूंघती, कभी अपनी मालकिन को देखती। 

77

लूना ने बताया कि कूकी पहली बार मां बनी थी। ऐसे में अपने बच्चे को खोना वो बर्दास्त नहीं कर पाई।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos