Published : Aug 25, 2020, 04:14 PM ISTUpdated : Aug 25, 2020, 04:21 PM IST
हटके डेस्क: इन दिनों चाहे फेसबुक खोले या इंस्टाग्राम, ट्विटर या कोई भी सोशल मीडिया साइट, आपको बस एक ही सवाल मिलेगा- रसोड़े में कौन था? स्टार प्लस के मशहूर शो साथ निभाना साथिया के एक कूकर की घटना पर बने गाने ने सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले। यशराज मुख़ाते द्वारा बनाए गए इस फनी वीडियो में सीरियल के किरदार के एक सीरियस इंसिडेंट पर बने गाने को लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें राशि द्वारा गैस पर खाली कूकर चढाने का जिक्र है। इसके वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग मीम बनाना शुरू कर दिया। सबसे बड़ा और अहम सवाल कि रसोड़े में कौन था? लेकिन आज तक इस सवाल के अलावा भी कई सवाल वायरल हुए हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं। जरा आप भी अपना वायरल ज्ञान चेक करते हुए पता लगाएं कि आपको इनमें से कितने सवालों का जवाब पता है?