Published : Mar 03, 2020, 04:19 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 01:06 PM IST
हटके डेस्क: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक सब्जी वाला नाले से सब्जियां निकालकर ठेले पर सजाता नजर आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ठेले वाले से सब्जियां लेने से तौबा ही कर लिया। इस वीडियो पर पुलिस की भी नजर पड़ी। जांच में पता चला कि ये सब्जी वाला मुंबई का है। उसकी पहचान 36 साल के हसीम बकछु अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने जो कहानी पुलिस को बताई, उसे जान अब लोगों का आक्रोश थोड़ा कम हो सकता है। दरअसल, सब्जी वाले का ठेला एक गड्ढे से टकरा गया, जिससे सब्जियां वहां खुले नाले में गिर गई। इसके बाद जब वो उन सब्जियों को उठा रहा था, तब किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।