Published : Jan 04, 2020, 12:13 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 11:30 AM IST
हटके डेस्क: अमेरिका ने ईरान के कद्स (Quads) सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को मौत की सजा देकर 40 साल पुरानी दुश्मनी को अंजाम तक पहुंचा दिया। इस हमले के बाद से विश्व पटल पर ईरान और इराक की एक बार फिर से चर्चा होने लगी। बात अगर ईरान की करें, तो वहां मुस्लिम महिलाओं को कई तरह की बंदिशों के बीच जीना पड़ता है। लेकिन इस देश में जहां महिलाओं को बिना बुर्के के निकलना मना है, वहीं तेहरान में रहने वाली अमीर बाप की बेटियां बिकिनी तक में एन्जॉय करती हैं। इंस्टाग्राम पर The Rich Kids of Tehran नाम से बने अकाउंट पर वहां के रईसजादे अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। इनमें दिखने वाली लड़कियां हुक्का पीती नजर आती हैं। आज हम आपको इनकी लैविश लाइफ की झलक दिखाने जा रहे हैं।