कोरोना किट पहन डकैतों ने धरा डॉक्टर्स का भेष, फिर मॉल में टेस्ट के बहाने कर ली 10 लाख की डकैती

हटके डेस्क: दुनिया में  कोरोना का आतंक ऐसा है कि लोग अब इस वायरस से डर गए हैं। लोग एक-दूसरे को ज़ॉम्बी की नजरों से देखने लगे हैं। कौन किस तरह से ये वायरस आपको दे जाए, आपको भी समझ नहीं आएगा। कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान जोखिम में डाल लोगों की जान बचाई। ऐसे में लोगों के बीच इन वॉरियर्स की काफी इज्जत बढ़ गई है। लेकिन  कुछ लोग इन वॉरियर्स के नाम पर दूसरों को चूना भी लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साउथ अफ्रीका से सामने आया है। यहां रहने वाले एक गैंग ने पीपीई किट पहन खुद को हेल्थ इंस्पेक्टर बताया और फिर लोगों पर बंदूक तान दी। इसके बाद उन्होंने 10 लाख की डकैती की और भाग निकले। सोशल मीडिया पर इस खबर की खूब चर्चा हो रही है... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 6:00 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 01:47 PM IST

18
कोरोना किट पहन डकैतों ने धरा डॉक्टर्स का भेष, फिर मॉल में टेस्ट के बहाने कर ली 10 लाख की डकैती

साउथ अफ्रीका के एक सुपरमार्केट से ये मामला सामने आया। यहां एक गैंग के सदस्य पीपीई किट में हथियार छिपाए घुस आए। उन्होंने खुद को हेल्थ इंस्पेक्टर बताया। 

28

मामला 3 जून का है। यहां Pietermaritzburg में स्थित एक  सुपरमार्केट  में गैंग के सदस्य घुस गए। उन्होंने पीपीई किट पहन रखा था। लोगों को लगा कि वो वहां सेफ्टी के लिए उनका कोरोना टेस्ट करने पहुंचे हैं।  

38

सुबह साढ़े आठ बजे मॉल में ज्यादा भीड़ भी नहीं थी। गैंग के चार सदस्यों ने सफ़ेद लैब कोट पहन रखा था। साथ ही मुंह पर मास्क और फेस शील्ड लगा रखा था। 
 

48

सभी बेहद आराम से मार्केट में घुसे। किसी ने उनकी जांच नहीं की। वो सीधे सुपरमार्केट में घुसे और मैनेजर और स्टाफ पर बंदूक तान दी। 
 

58

बाकी के दो चोर बाहर खड़े थे। अंदर चोरों ने पूरी तिजोरी खाली कर दी। इसके बाद गैंग ने बन्दूक लहराकर सबको जमीन लिटा दिया। चोरों ने फिर सभी के बैग भी लूट लिए। 
 

68

इस दौरान गैंग ने किसी तरह की गोलीबारी नहीं की। किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने सुपरमार्केट के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

78

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने कुल 10 लाख रुपए की डकैती की। मुंह पर मास्क पहने होने की वजह से उनकी पहचान में दिक्कत आ रही है। 
 

88

लेकिन इस मामले ने सभी को सकते में डाल दिया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि डकैती के लिए कोई ऐसा प्लान भी बनाएगा। मामले की जांच शुरू हो गई है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos