चीन ने दुनिया से छिपकर रातों रात जलाए 14 हजार शव, सैटेलाइट कैमरे में कैद तस्वीर से खुल गई पोल

चीन: कोरोनावायरस, जिसे अब कोविड 19 के नाम से जाना जाएगा का आतंक पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वायरस के कारण अभी तक आधिकारिक रूप से 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की बात कही जा रही है। वहीं सिर्फ चीनमें इससे करीब 41 हजार लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। लेकिन असलियत तो कुछ और ही है। चीन अपने देश के आतंरिक मामले लोगों के सामने आने नहीं देता। शायद कोरोनावायरस से मौत का जो असल आंकड़ा है, उसे ये देश छिपाना चाहता है। यही वजह है कि चीन इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपा रहा है। हाल ही में चीन के ऊपर कैद हुए सैटेलाइट तस्वीरों से भयावह सच्चाई दुनिया के सामने ले आ गई। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 4:47 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 06:01 PM IST

113
चीन ने दुनिया से छिपकर रातों रात जलाए 14 हजार शव, सैटेलाइट कैमरे में कैद तस्वीर से खुल गई पोल
चीन से कैद हुई सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक इस देश में कोरोनावायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाने के लिए रातोंरात शव जलाए जा रहे हैं।
213
दरअसल, सैटेलाइट से कैद इन तस्वीरों में सल्फर डायॉक्साइड गैस भारी मात्रा में देखने को मिला।
313
इस गैस की वजह से वहां येलो और रेड निशान दिखाई दे रहे हैं।
413
ये निशान तब बनते हैं, जब किसी जगह पर काफी मात्रा में मेडिकल वेस्ट जलाया जाता है या फिर एक साथ कई शव जलाए जाते हैं।
513
चीन में जहां ऐसे निशान देखने को मिले, वहां किसी तरह के मेडिकल वेस्ट डंप का निशान नहीं मिला। वहीं चीन में शव जलाने की जगह दफनाने की परंपरा है। लेकिन इस वायरस के कारण सरकार ने इससे हुई मौतों के बाद बॉडी को जलाने का आदेश दिया है।
613
ऐसे में कहा जा रहा है कि दुनिया से आंकड़ा छिपाने के लिए चीन शवों को एक साथ जला रहा है।
713
सैटेलाइट तस्वीरों में इस गैस को काफी मात्रा में निकलते देखा जा सकता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहाहै कि यहां एक साथ करीब 14 हजार शवों को जलाया गया है।
813
ये गोले वुहान के ऊपर देखने को मिले। ये वही जगह है जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। साथ ही कुछ ऐसे इलाकों में भी इस गैस की मात्रा ज्यादा देखी गई, जहां ज्यादा लोग नहीं रहते।
913
इसके पीछे कारण बताया गया कि वहां शव जलाने से लोग प्रभावित नहीं होंगे।
1013
वुहान में सल्फर डायोक्साइड का स्तर 1700 यूजी/क्यूबिक मीटर है, जो नॉर्मल से 21 गुना ज्यादा है। अगर किसी एरिया में इसका स्तर 80 होता है, तो इसे खतरनाक माना जाता है।
1113
एन्वॉयरन्मेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वातावरण में जिस हिसाब से सल्फर डायोक्साइड पाया गया है, उस स्तर के लिए करीब 14 हजार शव जलाए गए होंगे।
1213
चीन अपने देश की खबर बाहर लीक नहीं होने देता। इस बीच कुछ मीडिया संस्थानों ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में यहां इस वायरस की चपेट में 5 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं।
1313
ये अंदाजा इस वायरस के फैलने की स्पीड के आधार पर लगाया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos