स्कॉट के अनुसार एक ही जगह पर पिरामिड के आकार का पत्थर और फिर दूसरे में इंसान का चेहरा, ये कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता। ये इस बात का सबूत है कि सदियों पहले मंगल ग्रह पर जिंदगी मौजूद थी। ये तस्वीरें मंगल ग्रह पर एलसी माउंटेन नाम की जगह से ली गई है। इस जगह पर समय-समय पर जिंदगी होने का दावा किया जाता है।