हटके डेस्क: साल 2020 काफी मनहूस साबित हुआ। एक के बाद एक कई आपदाएं और सबसे बड़ी महामारी लोगों ने देखी। कोरोना की वजह से दुनिया सालों पीछे ही चली गई। स्कूल-कॉलेज बंद हो गए। लोगों के ऑफिस क्लोज हो गए। कई लोगों को तो अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। अब बस लोगों को ये उम्मीद है कि जल्द ये साल गुजर जाए और अगले साल चीजें नॉर्मल हो जाए। लेकिन शायद अभी 2020 के इरादे कुछ ऐसे नहीं है। मुसीबत अब भारत के ऊपर टूट सकती है। जी हां, एक रिसर्च में सामने आया है कि जल्द ही भारत के पूरे हिमालय क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके आ सकते हैं। इस क्षेत्र में अंदर ही अंदर हलचल तेज हो रही है। रिसर्च में सामने आया है कि जिस तरह अंदर हलचल है, उससे इस एरिया में तेज भूकंप के झटके आ सकते हैं। इससे हिमालय के आसपास के कुछ शहरों के तबाह होने की संभावना है। आइये आपको बताते हैं किन शहरों के ऊपर मंडरा रहा है तबाही का खतरा...