शिरडी: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 9 जनवरी को साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर दिए बयान के बाद शिरडी में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने शिरडी की जगह पाथरी शहर को साईं बाबा का जन्मस्थान बताया, जिसके बाद काफी विवाद पैदा हो गया है। इस बयान के कारण शिरडी के बाहर सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी है। विवाद भले ही शिरडी और पाथरी को लेकर हो रहा है, लेकिन आहत साईं बाबा के भक्त हैं। लोग भले ही जन्मस्थल को लेकर विरोध कर रहे हो, लेकिन खुद साईं बाबा ने कभी अपने जन्मस्थल और धरम को लेकर कुछ जिक्र नहीं किया।