पार्क की बेंच पर बैठ मर्द करते हैं ग्राहकों का इंतजार, फिर घंटे के हिसाब से मोल-भाव कर बेचते हैं जिस्म

हटके डेस्क: इन दिनों बर्लिन का टियर गार्टन पार्क चर्चा में है। ये टूरिस्ट स्पॉट एक खास वजह से चर्चा में है। दरअसल, बीते कुछ समय से ये पार्क सेक्स वर्कर्स की मंडी में बदल गया है। इस पार्क में अब फैमिली वाले जाने से कतराने लगे हैं। असल में इस पार्क में अब सेक्स वर्कर्स की तादाद बढ़ने लगी है, जो घंटे से लेकर दिन के हिसाब से अपनी बुकिंग करते हैं। हैरत की बात ये है कि ये सेक्स वर्कर्स औरतें नहीं, बल्कि मर्द हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 9:26 AM IST
115
पार्क की बेंच पर बैठ मर्द करते हैं ग्राहकों का इंतजार, फिर घंटे के हिसाब से मोल-भाव कर बेचते हैं जिस्म
बर्लिन में बना टियर गार्टन पार्क लोगों को हमेशा से आकर्षित करता है। इसकी वजह है यहां मौजूद घने जंगल, झील और चिड़ियाघर। लेकिन बीते कुछ समय से ये पार्क किसी और ही वजह से चर्चा में है।
215
बीते कुछ सालों से यहां सेक्स वर्कर्स का जमावड़ा लगने लगा है। ये सेक्स वर्कर्स पैसे लेकर वहीं अपने कस्टमर्स से डील करते हैं।
315
2017 में मिस्र की रहने वाली फोटोग्राफर हेबा ख़मीस ने इन सेक्स वर्कर्स की लाइफ को नजदीक से देखने की कोशिश की थी। इसके लिए इस फोटोग्राफर ने करीब डेढ़ साल इस पार्क के घने जंगलों में बिताए थे।
415
वहां उन्होंने देखा कि कैसे मजबूरी में बाहर से आए शरणार्थी पैसों के लिए अपना जिस्म बेचने को मजबूर होते हैं।
515
इस मंडी में अपना जिस्म बेचने वालों में ज्यादातर अफगानिस्तान से आए मुस्लिम होते हैं। साथ ही कई लोग ईरान से भी आते हैं।
615
जब इस महिला फोटोग्राफर ने इन सेक्स वर्कर्स से शुरुआत में बातचीत की, उस वक्त किसी ने भी इस बारे में कुछ कहने से इंकार कर दिया।
715
लेकिन धीरे-धीरे ये सेक्स वर्कर्स फोटोग्राफर से खुलने लगे और फिर कई राज सामने आ गए।
815
फोटोग्राफर को पता चला कि वहां आने वाले ज्यादातर सेक्स वर्कर्स अफगानिस्तान से आए शिया समुदाय के लोग हैं।
915
अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा सताए जाने के बाद ये लोग भागकर यहां आए थे। फिर पैसों के लिए जंगल में सेक्स वर्कर बन जिंदगी काट रहे हैं।
1015
चूंकि इन लोगों के पास किसी तरह के डाक्यूमेंट्स नहीं होते, इस कारण ये सेक्स वर्कर का काम करते हैं।
1115
इनमें से कई लोग नशे के शिकार होते हैं। साथ ही कई डिप्रेशन का भी शिकार हैं।
1215
घंटे से लेकर दिन तक के हिसाब से ये लोग अपनी बुकिंग करते हैं। लेकिन कई लोगों ने अपनी जो कहानी फोटोग्राफर को बताई वो हैरान करने वाली थी।
1315
कई लोग इन मेल सेक्स वर्कर्स को लेकर जाते हैं लेकिन उसके बाद उन्हें काफी टॉर्चर किया जाता है। कई लोग उनके बॉडी को सिगरेट से जला देते हैं। कई लोग इन वर्कर्स को कई तरह की यातनाएं भी देते हैं।
1415
इन सेक्स वर्कर्स की जिंदगी को करीब से जानने के बाद फोटोग्राफर हेबा ख़मीस ने सरकार तक इनकी खबर पहुंचाई।
1515
अब हेबा ख़मीस की वजह से कई सेक्स वर्कर्स को डॉक्युमेंट्स मिल गए हैं, जिसकी वजह से अब ये दूसरे काम कर सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos