पार्क की बेंच पर बैठ मर्द करते हैं ग्राहकों का इंतजार, फिर घंटे के हिसाब से मोल-भाव कर बेचते हैं जिस्म
हटके डेस्क: इन दिनों बर्लिन का टियर गार्टन पार्क चर्चा में है। ये टूरिस्ट स्पॉट एक खास वजह से चर्चा में है। दरअसल, बीते कुछ समय से ये पार्क सेक्स वर्कर्स की मंडी में बदल गया है। इस पार्क में अब फैमिली वाले जाने से कतराने लगे हैं। असल में इस पार्क में अब सेक्स वर्कर्स की तादाद बढ़ने लगी है, जो घंटे से लेकर दिन के हिसाब से अपनी बुकिंग करते हैं। हैरत की बात ये है कि ये सेक्स वर्कर्स औरतें नहीं, बल्कि मर्द हैं।
बर्लिन में बना टियर गार्टन पार्क लोगों को हमेशा से आकर्षित करता है। इसकी वजह है यहां मौजूद घने जंगल, झील और चिड़ियाघर। लेकिन बीते कुछ समय से ये पार्क किसी और ही वजह से चर्चा में है।
बीते कुछ सालों से यहां सेक्स वर्कर्स का जमावड़ा लगने लगा है। ये सेक्स वर्कर्स पैसे लेकर वहीं अपने कस्टमर्स से डील करते हैं।
2017 में मिस्र की रहने वाली फोटोग्राफर हेबा ख़मीस ने इन सेक्स वर्कर्स की लाइफ को नजदीक से देखने की कोशिश की थी। इसके लिए इस फोटोग्राफर ने करीब डेढ़ साल इस पार्क के घने जंगलों में बिताए थे।
वहां उन्होंने देखा कि कैसे मजबूरी में बाहर से आए शरणार्थी पैसों के लिए अपना जिस्म बेचने को मजबूर होते हैं।
इस मंडी में अपना जिस्म बेचने वालों में ज्यादातर अफगानिस्तान से आए मुस्लिम होते हैं। साथ ही कई लोग ईरान से भी आते हैं।
जब इस महिला फोटोग्राफर ने इन सेक्स वर्कर्स से शुरुआत में बातचीत की, उस वक्त किसी ने भी इस बारे में कुछ कहने से इंकार कर दिया।
लेकिन धीरे-धीरे ये सेक्स वर्कर्स फोटोग्राफर से खुलने लगे और फिर कई राज सामने आ गए।
फोटोग्राफर को पता चला कि वहां आने वाले ज्यादातर सेक्स वर्कर्स अफगानिस्तान से आए शिया समुदाय के लोग हैं।
अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा सताए जाने के बाद ये लोग भागकर यहां आए थे। फिर पैसों के लिए जंगल में सेक्स वर्कर बन जिंदगी काट रहे हैं।
चूंकि इन लोगों के पास किसी तरह के डाक्यूमेंट्स नहीं होते, इस कारण ये सेक्स वर्कर का काम करते हैं।
इनमें से कई लोग नशे के शिकार होते हैं। साथ ही कई डिप्रेशन का भी शिकार हैं।
घंटे से लेकर दिन तक के हिसाब से ये लोग अपनी बुकिंग करते हैं। लेकिन कई लोगों ने अपनी जो कहानी फोटोग्राफर को बताई वो हैरान करने वाली थी।
कई लोग इन मेल सेक्स वर्कर्स को लेकर जाते हैं लेकिन उसके बाद उन्हें काफी टॉर्चर किया जाता है। कई लोग उनके बॉडी को सिगरेट से जला देते हैं। कई लोग इन वर्कर्स को कई तरह की यातनाएं भी देते हैं।
इन सेक्स वर्कर्स की जिंदगी को करीब से जानने के बाद फोटोग्राफर हेबा ख़मीस ने सरकार तक इनकी खबर पहुंचाई।
अब हेबा ख़मीस की वजह से कई सेक्स वर्कर्स को डॉक्युमेंट्स मिल गए हैं, जिसकी वजह से अब ये दूसरे काम कर सकते हैं।