Published : Mar 30, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 10:44 AM IST
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर ऐसा है कि लगभग हर देश में इस वायरस ने लोगों को संक्रमित कर दिया है। 30 मार्च तक इस वायरस की चपेट में आए संक्रमित लोगों का आंकड़ा 7 लाख 22 हजार पार कर चुका है। वहीं इससे हुई मौतों का आंकड़ा 34 हजार पहुंच चुका है। वायरस का कोई इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में इससे बचाव का एकमात्र तरीका संक्रमित व्यक्ति से दूरी है। लेकिन जब ये वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है, तो ये वायरस किसी भी वस्तु, जिसपर वायरस मौजूद हो, उससे होने लगता है। ऐसा ही एक मामला लंदन से सामने आया। यहां एक कैब ड्राइवर की मौत कोरोना से हो गई। इस शख्स को कोरोना ने कागज़ के नोट से अपनी चपेट में लिया था।