कोरोना@शॉकिंग: टैक्सी ड्राइवर को कैश में मिला किराया, कागज के नोट पर चिपका था कोरोना, 7 दिन में खौफनाक अंजाम

Published : Mar 30, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 10:44 AM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर ऐसा है कि लगभग हर देश में इस वायरस ने लोगों को संक्रमित कर दिया है। 30 मार्च तक इस वायरस की चपेट में आए संक्रमित लोगों का आंकड़ा 7 लाख 22 हजार पार कर चुका है। वहीं इससे हुई मौतों का आंकड़ा 34 हजार पहुंच चुका है। वायरस का कोई इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में इससे बचाव का एकमात्र तरीका संक्रमित व्यक्ति से दूरी है। लेकिन जब ये वायरस तीसरे स्टेज में पहुंच जाता है, तो ये वायरस किसी भी वस्तु, जिसपर वायरस मौजूद हो, उससे होने लगता है। ऐसा ही एक मामला लंदन से सामने आया। यहां एक कैब ड्राइवर की मौत कोरोना से हो गई। इस शख्स को कोरोना ने कागज़ के नोट से अपनी चपेट में लिया था। 

PREV
112
कोरोना@शॉकिंग: टैक्सी ड्राइवर को कैश में मिला किराया, कागज के नोट पर चिपका था कोरोना, 7 दिन में खौफनाक अंजाम
लंदन में काम करने वाले इस कैब ड्राइवर की पहचान स्पेंसर कुरैश के रूप में हुई। इसकी मौत 25 मार्च को कोरोना से हो गई।
212
कोरोना के बीच भी स्पेंसर कैब चला रहा था। लेकिन 18 मार्च को उसकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसने खुद को आइसोलेट कर लिया था।
312
56 साल के स्पेंसर की तबियत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद 25 मार्च को उसकी मौत हो गई।
412
स्पेंसर की बेटी ने अपने पिता कि मौत के बाद बताया कि स्पेंसर को इस वायरस ने उसके एक पैसेंजर द्वारा दिए गए नोट से हुआ था।
512
18 साल की नताशा ने मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया इस बात की संभावना है कि उसके पिता को इस वायरस ने कैश में किये गए पेमेंट में मिले नोट से हुआ था।
612
स्पेंसर बीते 22 साल से कैब चला रहा था। 18 मार्च को घर आने के बाद उसकी तबियत काफी खराब हो गई। उसने खुद को सबसे अलग कर लिया।
712
25 मार्च को स्पेंसर से सांस नहीं ली जा रही थी। उसकी पत्नी ने जब स्पेंसर के नजदीक जाने की कोशिश की तो स्पेंसर ने उसे दूर कर दिया।
812
परिवार वालों ने इसके बाद 999 पर कॉल कर मेडिकल हेल्प मांगी। लेकिन एक घंटे के बाद ही स्पेंसर की मौत हो गई।
912
यूके में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। अभी यहां कोरोना ने कुल 19 हजार 600 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है।
1012
वहीं मरने वालों का आंकड़ा 13 सौ पहुंचने वाला है। ऐसे में ये खबर वाकई चिंता भरी है।
1112
काफी समय से ये बात सामने आ रही है कि कोरोना फैलाने में कागज़ के नोट बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं।
1212
अब स्पेंसर की मैट की इस खबर के बाद लोगों ने कैश पेमेंट पर लगाम तैयारी कर दी है।

Recommended Stories