हटके डेस्क: 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से दुनिया के कुल 7 लाख 85 हजार 8 सौ से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 37 हजार 820 है। इस वायरस ने चीन से अधिक तबाही इटली, स्पेन और अमेरिका में मचाई। अमेरिका में तो इस वायरस ने देखते ही देखते तबाही मचा दी। इस देश ने संक्रमित लोगों के मामले में अब इटली को भी पीछे कर दिया। यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 64 हजार पार है। वहीं मरने वालों की संख्या 31 सौ पार है। मौत का तेजी से बढ़ता आंकड़ा देख सबके हाथ-पैर कांप रहे हैं हर तरफ लाशों का अंबार देखने को मिल रहा है। लाशों को रखने के लिए अस्पताल में जगह की कमी हो चुकी है।