चीन: आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के आतंक से प्रभावित है। इससे दुनिया में अब तक लगभग 76 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से सबसे ज्यादा मौतें चीन में ही हुई है। वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। दुनिया के सामने तो चीन अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों और अन्य लेटेस्ट तकनीक के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है। लेकिन ये देश असल में गंदगी के ढेर पर बैठा है। इस देश में इतनी गंदगी है कि यहां कोई भी बीमारी आसानी से फैल सकती है।