भूख के मारे सूख कर कांटा हो गया जंगल का राजा, मौत के मुंह में पहुंचकर हुआ ऐसा हाल

सूडान: ये देश फिलहाल आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। देश में पैसों की कमी के कारण सभी चीजों के दाम काफी ज्यादा हो चुके हैं। लोगों के पास खाने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में भला इंसान चिड़ियाघरों में बंद जानवरों का ध्यान कैसे रखेंगे? गरीबी के बीच इस देश की राजधानी खारर्तूम में अल-कुरैशी पार्क में पिंजरों में बंद शेरों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन जानवरों की हालत बेहद खौफनाक हो चुकी है। भूख के कारण इनका बुरा हाल है। जू का मालिक इन्हें खाना दे पाने में असमर्थ है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर इनके लिए कैंपेन शुरू किया गया है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 9:57 AM IST / Updated: Jan 22 2020, 12:03 PM IST

18
भूख के मारे सूख कर कांटा हो गया जंगल का राजा, मौत के मुंह में पहुंचकर हुआ ऐसा हाल
इस ऑनलाइन कैंपेन का मकसद इन जानवरों की मदद करना है। इससे जमा पैसों से शेरों को बेहतर सुविधा और खाना दिया जा सकेगा।
28
इस ऑनलाइन कैंपेन का मकसद इन जानवरों की मदद करना है। इससे जमा पैसों से शेरों को बेहतर सुविधा और खाना दिया जा सकेगा।
38
फेसबुक पर ओस्मान सालिह नाम के एक्टिविस्ट ने इस चिड़ियाघर के जानवरों की तस्वीर शेयर करते हुए #Sudananimalrescue कैंपेन चलाया।
48
इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही ये वायरल हो गया। इन देख सभी हैरान रह गए।
58
दुनिया बाकी के टॉपिक्स के बीच सूडान में इन जानवरों की हालत देख सिहर गए।
68
जानवर बेहद कमजोर हो चुके हैं। वो मुश्किल से चल-फिर पा रहे थे। साथ ही कई शेर तो बीमार भी हो चुके हैं।
78
हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोग इनकी मदद के लिए सामने आए। चिड़ियाघर को फ्रेश मीट के साथ दो भेड़ भी मिले।
88
इसके साथ ही फॉर पॉज इंटरनेशनल ने इन जानवरों को मदद देने की पहल भी की है। बता दें कि अफ्रीका में शेरों की संख्या तेजी से गिर रही है। अभी मात्र 20 हजार शेर बचे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos