शख्स ने बोरी से निकाली बासी सब्जियां, गट्टर में डुबाई, ठेले में सजाकर चिल्लाया- ताजी सब्जी ले लो

हटके डेस्क: हम में से कई लोग घर में बैठे ही जब गलियों से गुजरते सब्जी वाले की आवाज सुनते हैं, तो बाहर निकलकर उनसे सब्जियां खरीद लेते हैं। गृहस्थी वाली महिलाएं, जो बाहर ज्यादा नहीं निकली, उनके लिए ये सब्जी वाले तो राहत का काम करते हैं। जो घर बैठे ही उन्हें सब्जियां पहुंचा देते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप ठेले वाले से सब्जी लेना शायद बंद कर देंगे। इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश भी फैला दिया है। हालांकि वीडियो कहां का है और कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 6:38 AM IST / Updated: Mar 01 2020, 12:42 PM IST
112
शख्स ने बोरी से निकाली बासी सब्जियां, गट्टर में डुबाई, ठेले में सजाकर चिल्लाया- ताजी सब्जी ले लो
इस वीडियो में एक शख्स, जिसकी वेशभूषा मुस्लिम जैसी नजर आ रहा है।
212
शख्स के सामने एक सब्जी का ठेला लगा है। साथ ही ये शख्स उसका मालिक नजर आ रहा है।
312
लेकिन हैरत की बात ये है कि शख्स के सामने एक गट्टर नजर आ रहा है।
412
इस गट्टर के अंदर तरह-तरह की सब्जियां रखी हैं। इसमें मटर से लेकर टमाटर भी शामिल है।
512
शख्स गट्टर के पानी में हाथ डुबोकर उनमें सब्जियां धोता नजर आया।
612
वो टमाटर को नाले के गंदे पानी में रगड़-रगड़ कर साफ़ करता नजर आया।
712
इसके बाद उसने टमाटर उठाए और वापस ठेले पर सजा दिए।
812
इतना ही नहीं, उस गट्टर में ही उसने मटर की धुलाई भी कर दी। फिर उसे भी ठेले पर डाल दिया।
912
शख्स को गोभी भी गंदे पानी में धोते देखा जा सकता है।
1012
सब्जियों को इतने गंदे पानी में डुबोकर वो वापस ठेले पर सजा देता है और उसे बेचने निकल जाता है।
1112
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया।
1212
कई लोगों ने वीडियो देख अब ठेले से सब्जियां खरीदने से तौबा कर ली है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos