दुनिया के सबसे रहस्यमय देश की Shocking Photos, शायद ही देखी होगी आपने

नॉर्थ कोरिया को दुनिया का सबसे रहस्यमय देश माना जाता है। वहां के बारे में दूसरे देशों के लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। वहां पूरी तरह से तानाशाही कायम है। कहा जाता है कि नॉर्थ कोरिया के शासक किम उन जोंग के आदेश के बिना वहां पत्ता तक नहीं हिलता। फोटोग्राफर एरिक लाफॉर्ग इस मामले में काफी भाग्यशाली रहे कि उन्होंने नॉर्थ कोरिया में घूमने का मौका मिला और उन्होंने वहां की सैकड़ों ऐसी तस्वीरें लीं, जिनसे वहां के लोगों के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है। वैसे, ऐसी तस्वीरें लेना वहां पूरी तरह प्रतिबंधित है और जब वहां अथॉरिटीज को पता चला कि उन्होंने ये तस्वीरें ली हैं, तो उनसे सब डिलीट करने को कहा गया। लेकिन उन्होंने डिजिटल मेमोरी कार्ड में भी वे तस्वीरें सेव कर ली थीं, इसलिए आज वे दुनिया के सामने आ सकीं। एरिक लाफॉर्ग साल 2008 से 6 बार नॉर्थ कोरिया जा चुके हैं। आज हम आपको उनकी ली हुई 10 तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 4:49 AM IST / Updated: Nov 09 2019, 10:28 AM IST
110
दुनिया के सबसे रहस्यमय देश की Shocking Photos, शायद ही देखी होगी आपने
जब आप नॉर्थ कोरिया में किसी फैमिली में जाते हैं और बच्चों को कम्प्यूटर पर काम करते हुए उनकी तस्वीरें लेते हैं, तो गाइड खुश हो जाता है। लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि बिजली नहीं है और बच्चे दिखाने के लिए कम्प्यूटर पर बैठे हैं तो वह आपसे फोटो को डिलीट करने को कहेगा।
210
एक फार्म पर काम करता हुआ नॉर्थ कोरिया का एक सैनिक। सैनिक अक्सर किसानों की खेती में मदद करते हैं।
310
नॉर्थ कोरिया की ऐसी तस्वीरें पश्चिमी दुनिया में काफी प्रचलित हैं। इसमें दिखाया गया है कि वहां इतनी गरीबी है कि लोगों को खाने के लिए घास काटकर ले जानी पड़ती है।
410
मिलिट्री वर्दी में सड़क के बीच में खड़ा एक बच्चा। नॉर्थ कोरिया में इसे अनुशासनहीनता माना जाता है।
510
यह प्योंगयांग का सबवे है। इसे दुनिया का सबसे गहरा सबवे माना जाता है। इसे बमबारी से बचने के लिहाज से भी बनाया गया है।
610
कुपोषण का शिकार एक किशोर। ऐसी तस्वीरें लेना भी नॉर्थ कोरिया में प्रतिबंधित है।
710
फुर्सत का समय बिताते सैनिक। ऐसी तस्वीरें भी नॉर्थ कोरिया में नहीं ली जा सकतीं।
810
एक छोटी-सी झील को टायर के सहारे पार करता एक मछुआरा।
910
नॉर्थ कोरिया में किसी भी काम के लिए लाइन में लगना जरूरी है। बस पर सवार होने के लिए पंक्तिबद्ध लोग।
1010
एक फार्म में नींद लेता नॉर्थ कोरिया का एक सैनिक।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos