कोरोना वायरस से बांझ हो रहे हैं पुरुष, मर्दों का स्पर्म बर्बाद कर रहा ये इंफेक्शन

हटके डेस्क: दुनिया को आतंकित कर चुके कोरोना वायरस से अभी तक 18 सौ से अधिक मौतों की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस के संदिग्ध अब कई देशों में पाए गए हैं। लेकिन सबसे चिंता की बात तो ये है कि वायरस का इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। दुनियाभर के डॉक्टर्स और रिसर्चर्स इसका तोड़ ढूंढने में जुटे हैं। इसका इलाज तो नहीं मिल पाया है लेकिन अब रिसर्चर्स ने वायरस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिसर्चर्स ने ये पाया है कि कोरोना वायरस या कोविड 19 पुरुषों को बांझ बना रहा है। जी हां, ये वायरस पुरुषों को इनफर्टाइल कर रहा है। साथ ही उनके प्राइवेट पार्ट्स पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 6:03 AM IST / Updated: Feb 18 2020, 04:02 PM IST
110
कोरोना वायरस से बांझ हो रहे हैं पुरुष, मर्दों का स्पर्म बर्बाद कर रहा ये इंफेक्शन
थाईलैंड मेडिकल न्यूज में छपी एक नई रिसर्च ने सभी को हैरान कर दिया है। ये रिसर्च कोरोना वायरस से जुड़ी है।
210
अभी तक इस वायरस से इंफेक्ट होने पर सर्दी और बदन दर्द जैसे सिम्प्टंस देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब ये बात सामने आई है कि इस इन्फेक्शन के बाद खासकर पुरुषों को जिंदगीभर परेशानी हो सकती है।
310
ये रिसर्च चीन के सुज़होउ अस्पताल और नानजिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल साइंटिस्ट्स ने किया।
410
इस रिसर्च में ये पता लगाने की कोशिश की गई कि आखिर कोरोना वायरस का कोई लॉन्ग टर्म इफेक्ट होता है या नहीं?
510
इस रिसर्च में जो बात सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया।
610
पता चला कि वायरस अगर पुरुषों से खत्म भी हो जाता है, तो भी वो उनकी बॉडी को बर्बाद कर देता है।
710
कोरोना वायरस पुरुषों को इनफर्टाइल कर देता है। इस वायरस के कारण उनके स्पर्म बर्बाद हो जाते हैं।
810
ये वायरस उनके प्राइवेट पार्ट्स के टिश्यू को निशाना बनाते हैं। इन टिश्यू के बर्बाद होने के कारण शख्स की प्रजनन क्षमता खत्म हो जाती है।
910
ये रिसर्च टीम ने 146 मेल पेशेंट्स पर की थी।
1010
रिजल्ट्स के बाद ये साफ हो गया कि अगर वायरस से ग्रस्त इंसान को ठीक कर भी दिया गया तो भी इसका असर उसकी बॉडी पर जिंदगीभर देखने को मिलेगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos