शराब और सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते ट्रंप, भाई की मौत के बाद छोड़ दी ये बुरी आदत

हटके डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के शक्तिशाली नेताओं में गिने जाते हैं। अगले हफ्ते ट्रंप भारत के दौरे पर होंगे। ट्रंप और विवादों का गहरा नाता रहा है। ऐसे कई मौके आए, जब विरोधियों ने ट्रंप को घेरकर हारने की कोशिश की। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप कर बार मजबूती से बाहर निकले। चाहे खुद के खिलाफ महाभियोग हो या राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विरोधियों द्वारा बदनाम करने की कई कोशिशें, ट्रंप पर कभी किसी बात का असर नहीं हुआ। आज हम आपको इस मजबूत नेता की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद काफी कम ही लोगों को पता होगा।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 4:42 AM IST / Updated: Feb 21 2020, 03:06 PM IST
110
शराब और सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते ट्रंप, भाई की मौत के बाद छोड़ दी ये बुरी आदत
डोनाल्ड ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है। पांच भाई-बहनों में डोनाल्ड चौथे नंबर पर हैं।
210
ट्रंप ना सिगरेट पीते हैं ना शराब। इसके पीछे वजह है उनके भाई की मौत। ट्रंप के बड़े भाई की मौत शराब पीने के कारण हुई थी। तबसे उन्होंने शराब को हाथ ना लगाने का फैसला किया।
310
बचपन में ट्रंप काफी शरारती थे। बदमाशियां करने के कारण ट्रंप को उनके पिता ने मिलिट्री स्कूल भेज दिया था।
410
ट्रंप जर्मफोब हैं। यानी उन्हें हाथ मिलाना पसंद नहीं है।
510
ट्रंप कभी एक्टिंग लाइन से भी जुड़े थे। उन्होंने घोस्ट कांट डू इट नाम के फिल्म में काम किया था। 1990 में उन्हें इसके लिए वर्स्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था।
610
27 साल की उम्र तक ट्रंप के नाम 14 हजार अपार्टमेंट्स थे।
710
ऐसा कहा जाता है कि ट्रंप के बाल उनकी पत्नी मेलिनिया काटती हैं।
810
2017 तक ट्रंप के ऊपर करीब 24 महिलाओं ने शोषण का इल्जाम लगाया था।
910
ट्रंप अपनी छोटी उंगलियों के लिए काफी चिंतित रहते हैं। वो इसे लेकर काफी कॉन्शियस हैं.
1010
दुनियाभर में ट्रंप के करीब 18 गोल्फ कोर्स हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos