जिंदगी में हमेशा हंसते-मुस्कराते रहना का! अगर आपको कभी उदासी घेरे, तो सोशल मीडिया पर तफरी करके आ जाइए। सोशल मीडिया पर आपको ऐसी तमाम फोटोज मिल जाएंगी, जिन्हें देखकर आपको हंसी आ जाएगी। कुछ तस्वीरें खिंचवाई गईं होती हैं, तो कुछ घटनाएं अचानक होती हैं। यह संयोग होता है कि उस वक्त कैमरामैन वहां फोटोग्राफी करने मौजूद होता है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं, इसलिए कोई दिल पर न ले।