दिल पर मत ले यार, बस तस्वीरें देखकर हंसते रहिए, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं

जिंदगी में हमेशा हंसते-मुस्कराते रहना का! अगर आपको कभी उदासी घेरे, तो सोशल मीडिया पर तफरी करके आ जाइए। सोशल मीडिया पर आपको ऐसी तमाम फोटोज मिल जाएंगी, जिन्हें देखकर आपको हंसी आ जाएगी। कुछ तस्वीरें खिंचवाई गईं होती हैं, तो कुछ घटनाएं अचानक होती हैं। यह संयोग होता है कि उस वक्त कैमरामैन वहां फोटोग्राफी करने मौजूद होता है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं, इसलिए कोई दिल पर न ले।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 11:11 AM IST
110
दिल पर मत ले यार, बस तस्वीरें देखकर हंसते रहिए, ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं

काम-धंधा एक तरफ, प्यार एक तरफ। अब तो समझ आ गया होगा कि आपकी डिलीवरी कभी-कभार लेट क्यों होती है।
 

210

इसे कहते हैं मुंगेरी लाल के हंसीन सपने। नौकरी मिले न मिले, लेकिन सपने देखने का हक सबको है। चाहे वो जनरल कैटेगरी वाला क्यों न हो।

310

पत्नी को किसी हिल स्टेशन या अन्य झील-नदी पर ले जाओ, तो ऐसा ही होता है। इसलिए लोग ऐसी जगहों पर पत्नी को ले जाने से बचते हैं।

410
510

उफ् ये ऑनलाइन पढ़ाई। ये पढ़ाई बच्चों को औंधा कर देती है। यह और बात है कि टीचर क्या समझाना चाह रहे, वो बड़ों को ही समझना पड़ता है।

610

बाप आखिर बाप होता है। जब रिजल्ट आता है, तो बच्चों की हालत ऐसी ही होती है।

710

अगले कुछ महीने में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन गुजरातवालों की नजर तो कब से बंगाल पर पड़ी है। यह देखकर समझ गए न?

810

वर्चुअल जमाने में आग भी ऐसी ही मिलेगा। नीचे लिख दो आग और बैठ जाओ तापने। ये भी गजब लोग निकले

910

जब दुल्हन का नाम ही समस्या हो, तो फिर समझ सकते हैं कि आप किसे ब्याह कर घर लाए हैं। अब आप यह नहीं कह सकते है कि इसमें किसी और का दोष है।

1010

इसे कहते हैं बच्चे तो बच्चे...बाप रे बाप। अरे भाई और कितने बच्चे पैदा करोगे?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos