कोरोना के बीच इस देश में खेला गया बेसबॉल मैच, स्टेडियम की भीड़ देखते ही उड़ जाएंगे होश

Published : May 05, 2020, 06:21 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है। ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे को फ़ैल रहा है। अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिला है, इस कारण वायरस से बचाव का एक ही तरीका सामने आया है, सोशल डिस्टेंसिंग। दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं और लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां कोरोना का कहर तो है लेकिन फिर भी वहां बेसबॉल मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मास्क लगा रखा था। स्टेडियम में चीयरलीडर्स भी नाचती नजर आई। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा स्टेडियम में बैठे ऑडियंस ने। जी हां, खचाखच भरे इस स्टेडियम के ये दर्शक कोई आम दर्शक नहीं थे। गौर से देखते ही आपको भी सच समझ आ जाएगा... 

PREV
112
कोरोना के बीच इस देश में खेला गया बेसबॉल मैच, स्टेडियम की भीड़ देखते ही उड़ जाएंगे होश

5 मई को साउथ कोरिया में महीनों के लॉकडाउन के बाद बेसबॉल मैच खेला गया। एक दिन में 5 मैच निपटाए गए।  

212

मैच के दौरान अम्पायर्स को मास्क लगाना अनिवार्य था। साथ ही दोनों टीम्स आपस में या एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकती थी। 

312

इस दौरान चीयरलीडर्स ने भी जमकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो थी मैच देखने को आई भीड़। 

412


दरअसल, यहां लोगों का स्टेडियम में मैच देखना अभी प्रतिबंधित है। इस कारण मैनेजमेन्ट ने स्टेडियम में कार्डबोर्ड के पुतलों को बिठा दिया।  

512

इन पुतलों को भी मास्क पहनाया गया था और ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इस मजेदार आइडिया से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। 

612

साउथ कोरिया में लोग बेसबॉल काफी पसंद करते हैं। यहां एक हफ्ते पहले ही कोरिया बेसबॉल ओर्गनइजेशन द्वार यहां टूर्नामनेट होना था लेकिन कोरोना के कारण ये लेट हो गया। 
 

712

लेकिन अब ऑर्गेनाइजर्स ने टूर्नामनेट शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है। लोग घर से मैच देख सकते हैं।  

812

साथ ही अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुआ, तो इस टूर्नामनेट को तीन हफ्ते के लिए रोक दिया जाएगा। 

912

इस टूर्नामनेट की शुरुआत 28 मार्च को होनी थी। लेकिन उस समय हर दिन देश में 500 कोरोना मरीज मिल रहे थे। जिस कारण इसे रोक दिया गया था। 

1012

जैसे ही मरीजों की संख्या में गिरवाट आई, इसे शुरू किया गया। लेकिन कई नए नियमों के साथ। 

1112

साउथ कोरिया में 13 मई से लॉकडाउन में छूट मिलने की उम्मीद जताई गई है। यहां बॉर्डर्स को काफी टाइटली लॉक किया गया है। 

1212

बताया जा रहा है कि 8 मई से यहां इसी तरह फुटबॉल मैच भी खेले जाएंगे। इन मैचेस के टेलीकास्ट से घर में बंद लोगों का मनोरंजन हो जाएगा। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories