देखिए उस खूबसूरत रिसोर्ट की PHOTOS, जहां रणबीर-आलिया की होगी सगाई

Published : Dec 30, 2020, 03:44 PM IST

कहते हैं शादियां यादगार बनाने हर व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से जगह चुनता है। बॉलीवुड की हॉट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के शेरपुर-खिलजीपुर गांव में बने लग्जरी रिसोर्ट अमन-ए-खास(Aman-i-khas) में सगाई करने जा रहे हैं, वो जगह बेहद अद्भुत है। यह रिसोर्ट राष्ट्रीय पार्क के नजदीक है। यहां आने वाले मेहमानों को पार्क की सैर करने का भी अवसर मुहैया कराया जाता है। प्राकृतिक खूबसूरती के बीच स्थित यह रिसोर्ट दुनियाभर के पर्यटकों को रिझाता है। आइए देखते हैं अमन-ए-खास की कुछ तस्वीरें...

PREV
19
देखिए उस खूबसूरत रिसोर्ट की PHOTOS, जहां रणबीर-आलिया की होगी सगाई

'अमन-ए-खास' अमनबाग होटल्स का एक रिसोर्ट है। यह एक बड़ा होटल ब्रांड है। इसके होटल ओर रिसोर्ट भारत के अलावा कई देशों में मौजूद हैं। रूस के बिजनेसमैन और इंटरनेशनल रियल एस्टेट डेवलपर व्लादिस्लाव डोरोनिन अमनबाग होटल ग्रुप्स के मालिक हैं। प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण अमन-ए-खास पर्यटकों को खूब रिझाता है।

29

अमन-ए-खास को यूं डिजाइन किया गया है, ताकि लोग प्रकृति के नजदीक रहने का सुख महसूस कर सकें।

39

अमन-ए-खास एक इंटरनेशनल होटल ग्रुप अमनबाग का रिसोर्ट है। इसलिए यहां अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का ध्यान रखा जाता है।

49

अमन-ई-खास में स्पा से लेकर हर तरह की लग्जरी सर्विस मुहैया हैं। आप जैसी सुविधाएं चाहते हैं, यहां सब मिलेंगी।

59

अमन-ए-खास का एरियल व्यू। इतना खूबसूरत दिखता है यह रिसोर्ट।

69

अगर आप प्रकृति के नजदीक खूबसूरत टेंट में रहना चाहते हैं, तो वो भी उपलब्ध है। ये टेंट आपको मुगलकाल की याद दिलाते हैं।

79

अमन-ए-खास में जंगल के बीच स्वीपिंग पूल बनाया गया है। यह अपने आप में देखने लायक है।

89

अमन-ए-खास में स्थित स्वीमिंग पूल का एरियल व्यू। फोटो बताता है कि जगह कितनी खूबसूरत होगी।

99

अमन-ए-खास के कमरों का खूबसूरत नजारा।

Recommended Stories