सर्जे ब्रिन ने अपने साथी लैरी पेज के साथ मिलकर गूगल इंक की नींव डाली थी। 1979 में जब ये 6 वर्ष के थे, तब इनके परिवार को अमेरिका बसना पड़ा था। सर्जे पहले खगोल वैज्ञानिक बनना चाहते थे, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया। चूंकि वे यहूदी थे, इसलिए कम्यूनिस्ट पार्टी ने उन्हें प्रताड़ित किया। तब वे रूस में रहते थे।