मरते लोगों को नहीं देख पाई राजकुमारी, मुकुट उतार बनी नर्स, अब जान जोखिम में डाल कर रही कोरोना मरीजों इलाज

Published : Apr 17, 2020, 09:36 AM ISTUpdated : Apr 17, 2020, 12:21 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख 16 हजार के पार जा चुका है। जबकि मौत का आंकड़ा भी 1 लाख 41 हजार के पार है। दुनिया में बढ़े मरीजों की संख्या अनुपात में डॉक्टर्स की संख्या काफी कम है। इस बीच स्वीडन में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अपने देश में लोगों को मरता देख स्वीडन की राजकुमारी सोफिया ने अपने देशवासियों के लिए नर्स की ट्रेनिंग लेकर हॉस्पिटल ज्वाइन कर लिया है। उनके इस कदम की दुनियाभर में सराहना हो रही है। 

PREV
110
मरते लोगों को नहीं देख पाई राजकुमारी, मुकुट उतार बनी नर्स, अब जान जोखिम में डाल कर रही कोरोना मरीजों इलाज

स्वीडन की राजकुमारी सोफ़िया ने अपने देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए तीन दिन का मेडिकल कोर्स किया और अब हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं। 
 

210

सोफ़िया ने स्टॉकहोल्म यूनिवर्सिटी से मेडिकल कोर्स किया था। इसके बाद अब वो हॉस्पिटल में हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ काम कर रही हैं। 

310

35 साल की प्रिंसेस सोफिया की शादी 40 साल के प्रिंस कार्ल फिलिप से हुई है। इस कोर्स को करने के बाद अब सोफिया नर्स के तौर पर काम कर सकती हैं। 
 

410

महल की सारी सुविधाओं को छोड़कर प्रिंसेस सोफ़िया का ये कदम दुनिया में उनकी काफी तारीफ का कारण बना रहा है। 

510

सोशल मीडिया पर प्रिंसेस सोफ़िया की नर्स के ऑउटफिट की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। अभी सोफिया सोफियामेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही हैं।

610

अब सोफिया अपने देश में संक्रमित मरीजों का इलाज करेंगी। बता दें कि स्वीडन में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 हजार पार कर गया है। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी 12 सौ के पार है। 

710

बात अगर सोफिया की करें, तो शाही परिवार का हिस्सा बनने से पहले सोफिया मॉडल थीं। उन्होंने 2015 में कार्ल फिलिप से शादी की, जो राजा कार्ल गुस्ताफ के बेटे हैं। 

810

सोफिया के दो बच्चे हैं, प्रिंस एलेग्जेंडर और प्रिंस गेब्रियल। सोफिया अब बच्चों को छोड़ संक्रमित लोगों का इलाज कर रही हैं। 

910

स्वीडन में अचानक ही वायरस का प्रकोप बढ़ गया है। एक ही दिन में इस देश ने 170 लोगों की मौत देखी, जिसके बाद चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।

1010

सोफिया ने कहा कि जब उनके देशवासी मर रहे हैं, तो वो महल में कैसे रह सकती थी? इस कारण अब वो सबकी सेवा में लग गई हैं। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories