शख्स ने किचन में मसाले की बोतल में रखे हैं कटे हुए कान, खूबसूरत दिखने के लिए माथे पर ही उगा लिए सींग

Published : Aug 27, 2020, 04:48 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 10:21 AM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं। कुछ लोगों को अपनी बॉडी को मॉडिफाई करना पसंद होता है।  कुछ ऐसा एक लिमिट में करते हैं तो कुछ इसके लिए सारी हदें पार कर देते हैं। इनमें ही एक है जर्मनी में रहने वाले 39 साल के सैंड्रो। सैंड्रो जर्मनी के फिन्स्टरवाल्डे में रहते हैं। इस शख्स ने बीते 17 साल में कई बार अपनी बॉडी को मोडिफाई करवाया है। इसमें कई टैटू और कई पियर्सिंग शामिल है। सबसे बड़ा मोडिफिकेशन जो उन्होंने किया है वो है अपने कान कटवाना। शख्स ने अपने किचन में एक डिब्बे में कटे हुए कान को स्टोर किया है। जो भी सैंड्रो की फोटोज देखता है वो हैरान रह जाता है। सैंड्रो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PREV
18
शख्स ने किचन में मसाले की बोतल में रखे हैं कटे हुए कान, खूबसूरत दिखने के लिए माथे पर ही उगा लिए सींग

सैंड्रो खुद बेरोजगार हैं। वो बीते 13 सालों में 17 बॉडी मोडिफिकेशन करवा चुके हैं। इसमें अपने कान कटवाना भी शामिल है। 
 

28

सैंड्रो ने अपनी बॉडी मोडिफिकेशन में अभी तक 5 लाख 84 हजार रुपए खर्च किये हैं। इस टैटू एडिक्ट को अपनी बॉडी में बदलाव करने की आदत है। 

38


सैंड्रो को बचपन से अपना सिर खोपड़ी जैसा दिखाने का शौक था। इस कारण उसने अपने कान कटवा दिया।  

48

सैंड्रो को सोशल मीडिया पर मिस्टर स्कल फेस के नाम से जाना जाता है। उसका कहना है कि ऐसा करने से उसका कॉन्फिडेंस बढ़ता है। 

58

सैंड्रो ने सबसे पहला बॉडी मोडिफिकेशन 2007 में करवाया था। जब उसने टीवी पर एक शख्स को उसके सिर पर सींग के साथ देखा था। 

68

इसके बाद तो उसने अपने सिर, हाथों और यहां तक की अपनी कलाई के अंदर चिप्स डाल रखा है। अब उसने अपने जीभ को भी बीच से कटवा दिया है। 

78

सैंड्रो ने अपने कान को कटवाकर एक बोतल में रख दिया है। उसका कहना है कि इसे देखकर उसका कॉन्फिडेंस बढ़ता है। वो घर आए लोगों को इसे दिखाता है। 

88

अभी सैंड्रो बेरोजगार है लेकिन इंस्टा पर उसके पोस्ट के साथ उसकी इनकम होती है। सैंड्रो ने बताया कि उसके लुक की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है।  

Recommended Stories