हटके डेस्क: इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती। अगर आपमें दिल है तो आपके लिए इंसान और जानवर में भी फर्क नहीं रहेगा। ऐसी ही मिसाल पेश करने वाले थाईलैंड के सैनिकों की फोटोज सामने आई है। ये तस्वीरें थाईलैंड के कोह अडंग आइलैंड के पास ली गई, जहां अचानक बीच समुद्र एक जहाज में आग लग गई। इस जहाज में सवार सभी लोगों को बचा लिया गया। लेकिन आखिर में देखा गया कि इसपर सवार चार बिल्लियां डूब रही हैं। इसके बाद सेना के जवान ने पानी में कूदकर इन बिल्लियों की जान बचाई। लोग कर रहे जमकर तारीफ...