हटके डेस्क : बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर हमने देखा है ऐसी जगह जहां जाने के बाद कभी आदमी वापस नहीं आता है। लेकिन क्या कभी आपने ऐसी भूतिया जगह असलियत में देखी है ? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसी ही एक जगह के बारे में जिसे 'मुर्दों का शहर' ('city of the dead') कहा जाता है। इसके बारे में कहा जाता है कि वहां जो भी गया, कभी वापस लौटकर नहीं आया। कहां है ये जगह और यहां कोई क्यों नहीं जाता, आइए आपको बताते हैं।