कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही चला जा रहा है। अब तक दुनिया भर में इससे 1 लाख 65 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 24 लाख 7 हजार से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। ब्रिटेन में 16,060 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 120,067 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। बर्मिंघम के सेंट्रल जामिया मस्जिद घमकोल शरीफ में सैकड़ों की संख्या में कोरोना से मौत का शिकार हुए लोगों की लाशें रखी गई हैं। वहां इन शवों को रखने के लिए कॉफीन मंगवा कर रखे गए हैं। इतने शवों को कहां दफनाया जाए, यह एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। फिलहाल, शवों को एक टेंट में रखा जा रहा है। शवों को सुरक्षित रखने के लिए 5 बड़े फ्रिज का इंतजाम किया गया है। वेस्ट मिडलैंड स्थित मस्जिद में टेंट का जो मुर्दाघर बनाया गया है, उसमें एक साथ 150 शवों को रखा जा सकता है। मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां जगह कम पड़ रही है। देखें इस मस्जिद के अंदर की तस्वीरें।