कोरोना बम बनने को तैयार है पाकिस्तान

Published : Jul 31, 2020, 01:59 PM ISTUpdated : Jul 31, 2020, 05:44 PM IST

हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है। इस वायरस ने चीन से निकलकर अब दुनिया भर में अपने पैर पसार दिए हैं। बीते कुछ ही महीनों में अमेरिका-यूके जैसे देशों को लाश के ढेर में बदल दिया। इसके बाद कुछ ही महीनों में इस वायरस ने भारत में भी अब तबाही मचानी  शुरू कर दी है। 23 मार्च से लगे लॉकडाउन के बावजूद अभी तक भारत में अभी तक कोरोना के कुल 16 लाख मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 36 हजार पहुंचने वाली है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना के कुल मामले 2 लाख 78 हजार हैं। जबकि मौत का आंकड़ा 6 हजार है। आपको बता दें कि इसकी वजह ये नहीं है कि पाकिस्तान में लोग कोरोना को हरा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना टेस्ट काफी कम हो रहे हैं। इस वजह से वहां मामले कम हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से कुछ ऐसी फोटोज सामने आई है, जो ये दिखा रहा है कि इस देश में जल्द ही कोरोना विस्फोट होने वाला है। जी हां, इस देश में कोरोना के हालात काफी भयंकर हो सकते हैं। ना सोशल डिस्टेंसिंग ना मास्क, इस देश में लोग कोरोना को मजाक में लेते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की इन तस्वीरों को देखकर आपको भी यकीन ही जाएगा कि ये लोग कितने लापरवाह हैं...   

PREV
110
कोरोना बम बनने को तैयार है पाकिस्तान

पेशावर में एक बैंक के बाहर पाकिस्तान के सरकारी कर्मचारियों की भीड़ दिखाती ये तस्वीर। कोरोनोवायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरुरी है। लेकिन यहां ऐसा नहीं होता दिख रहा है। 
 

210

लाहौर में पुलिस लोगों को खाना खिलाते हुए। बिना किसी डिस्टेंस के ये लोग सड़क पर यूं एक-दूसरे के इतने करीब नजर आ रहे हैं। 

310

कराची में सरकार द्वारा कोरोना राहत कोष के तहत मदद राशि लेने के दौरान भीड़ लगाए दिख रही महिला। अहसास इमरजेंसी कैश प्रोग्राम के तहत वहां लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं। 

410

इस्लामाबाद में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। वहां बाजार में दुकानें लगाकर लोग भीड़ इक्कठा कर रहे हैं। जो ये साफ़ दिखा रहा है कि यहां लोग कितने लापरवाह हो चुके हैं। 
 

510

पेशवर में सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाकर सरकारी कर्मचारी सैलरी लेने के लिए भीड़ लगाए हुए। यहां लोग कोरोना को मजाक में लेकर जिंदगी बिता रहे हैं। 

610

क्वेटा में सायलानी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बांटा जा रहा मुफ्त खाना लेने के लिए लगी लोगों की भीड़।  

710

मुल्तान में मुफ्त खाना लेने के लिए भीड़ लगाए हुए लोग। लोग भीड़ लगाकर खाना लेने के लिए खड़े नजर आ रहे हैं। 

810

कहा जा रहा है कि अगर यहां सही और बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग होगी तो ये देश अन्य किसी देश को भी पीछे छोड़ देगा। 

910

पाकिस्तानियों के साथ सरकार भी काफी लापरवाह है। लेकिन सरकार ने देश में कोरोना डिसइंफेक्शन के लिए कई गाड़ियां चलाई है। 
 

1010

सरकार कोशिश कर रही है लेकिन लोगों की लापरवाही इसे कोरोना बम बनाने में मदद कर रही है। लेकिन लोगों की लापरवाही दुनिया को भारी पड़ सकती है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories