46 साल से वीरान पड़ा है ये शहर, डरते हुए अंदर गया शख्स और खींच लाया ये तस्वीरें

साइप्रस का शहर वरोशा एक समय टूरिस्ट हब था। 1970 के दशक की शुरुआत में यहां दुनिया के जाने-माने सेलिब्रिटीज छुट्टियां बिताने आया करते थे। एलिजाबेथ टेलर और रिचर्ड बर्टन जैसे सुपरस्टार भी यहां आ चुके हैं। यह दुनिया भर के टूरिस्ट्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन हुआ करता था। लेकिन 1974 में टर्की के हमले के बाद यह जगह उजाड़ हो गई। साल 1984 में यूएन सिक्युरिटी काउंसिल ने एक रेजोल्यूशन पास कर के इसके रिसेटलमेंट पर भी रोक लगा दी। तब से यह जगह उजाड़ है। अब इसे घोस्ट सिटी यानी भूतों का शहर कहा जाता है। यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस वीरान शहर के खंडहर में तब्दील हो रहे सूनी इमारतों की तस्वीरें, जहां एक समय गहमागहमी का माहौल रहता था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 8:27 AM IST

110
46 साल से वीरान पड़ा है ये शहर, डरते हुए अंदर गया शख्स और खींच लाया ये तस्वीरें
साइप्रस के वारोशा शहर में टोएटा कंपनी की कारों का उजाड़ पड़ा गैरेज।
210
यह रिजॉर्ट 1974 में हुए टर्की के हमले के बाद से ही वीरान है। टर्की के सैनिकों ने इस आइलैंड के निवासियों को यह जगह छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
310
एक समय टूरिस्ट्स के अट्रैक्शन का केंद्र रहे और हमेशा लोगों की चहल-पहल से भरे शहर की हालत आज कुछ ऐसी हो गई है।
410
टर्की के हमले के पहले कुछ ऐसा दिखता था फैमागुस्ता बीच। यह एक पोस्टकार्ड चित्र है।
510
वारोशा शहर की खंडहर में बदलती वीरान इमारत। यहां टर्की आर्मी के स्टाफ के सिवा और किसी को आने की इजाजत नहीं है।
610
वारोशा शहर की आसमान छूने वाली इमारतें आज इस हालत में हैं।
710
शहर के ज्यादातर मकान टूट-फूट गए हैं और गलियां वीरान हैं, जबकि एक समय यहां हर तरफ टूरिस्ट नजर आते थे।
810
शहर का एक उजड़ा हुआ पेट्रोल स्टेशन, जिसकी खिड़कियां टूट गई हैं और हर तरफ झाड़-झंखाड़ उग गए हैं।
910
शहर का एक इलाका जो टूरिस्ट्स के आकर्षण का प्रमुख केंद्र था। वारोशा में ऐसे कई इलाके थे, लेकिन अब यह दुनिया का सबसे फेमस घोस्ट टाउन है।
1010
वारोशा शहर के एक प्रमुख बैंक की हालत आज कुछ ऐसी है। हर तरफ भुतहा सन्नाटा पसरा नजर आता है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos