सोशल मीडिया पर छाई ये डिलिवरी गर्ल, फूडपांडा की बढ़ गई डिमांड

हांगकांग की एक Foodpanda डिलिवरी गर्ल ने अपनी ड्रेसेस को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। निकी नाम की इस फूडपांडा डिलिवरी गर्ल ने फेसबुक पर अलग-अलग कास्ट्यूम्स में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो वायरल हो गईं हैं। इससे फूडपांडा का बिजनेस भी बढ़ा है। अब ज्यादातर लोग इसी डिलिवरी गर्ल से फूड मंगवा रहे हैं। ऐसे तो हर डिलिवरी राइडर का अपना यूनिफॉर्म होता है, पर निकी ने जो ड्रेसिंग स्टाइल अपनाई है, उसके लोग दीवाने हो गए हैं। कई दूसरी कंट्रीज के कुछ लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि निकी उनके लिए भी फूड डिलिवर करे। एक ने तो यहां तक कह दिया कि अगर निकी फूड डिलिवर करेगी तो वह खाएगा, नहीं तो भूखा रहना ही पसंद करेगा। निकी का कहना है कि फूडपांडा के लिए काम करना उसे बहुत पसंद है। उसने कहा कि यहां उसे अच्छी इनकम हो रही है और उसे फैमिली के लिए पैसों की जरूरत है। उसे ज्यादा पैसे मिलेंगे तो वह और भी सुंदर ड्रेसेस खरीदेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 6:19 AM IST / Updated: Oct 24 2019, 11:57 AM IST
16
सोशल मीडिया पर छाई ये डिलिवरी गर्ल, फूडपांडा की बढ़ गई डिमांड
एक अट्रैक्टिव ड्रेस में निकी।
26
इस ड्रेस में निकी किसी जलपरी की तरह लग रही है।
36
फूड डिलिवरी करती निकी।
46
निकी की तरह फूड डिलिवरी गर्ल शायद ही कोई हो।
56
सेल्फी लेती निकी।
66
अपने ऑफिस में बैठी निकी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos