इस शख्स के बोरिंग वीडियो को देखते ही आ जाएगी नींद, हजारों लोगों ने बेवजह ही बर्बाद कर दिया इंटरनेट पैक

Published : Oct 24, 2020, 03:47 PM IST

हटके डेस्क : अक्सर हम देखते है कि जो लोग बेहद सुंदर होते है या जिनमें कुछ क्वालिटी होती है वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन कुछ ना करके भी एक आदमी सोशल मीडिया पर सेंसेशन बना हुआ है। बोरिंग सी शक्ल वाले इस आदमी को देखकर किसी को भी नींद आ जाएगी पर आजकल ये भाईसाहब इंटरनेट पर अपने वायरल वीडियो से जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। वियतनाम (Vietnam) के अनह ट्रान टैन ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कभी पलंग पर पड़े हुए, तो कभी खाली-पीली बैठे हुए वो कुछ ना करके भी स्टार बन गए।

PREV
17
इस शख्स के बोरिंग वीडियो को देखते ही आ जाएगी नींद, हजारों लोगों ने बेवजह ही बर्बाद कर दिया इंटरनेट पैक

जिंदगी के हर मोड़ पर हमें सीख मिलती है कि अगर लाइफ में आगे बढ़ना है, तो कुछ काम करों। लेकिन ये शख्स तो बिना कुछ काम किए है ही आगे बढ़ता जा रहा है। 

27

वियतनाम का रहने वाला अनह ट्रान टैन (Anh Tran Tan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अपने एक वीडियो से इंटरनेट पर खलबली मचाने वाला ये आदमी दरअसल वीडियो में कुछ नहीं कर रहा। लेकिन उसकी कुछ नहीं करने की कला ही लोगों का मनोरंजन कर रही है।

37

हाल ही में टैन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बोरिंग सी शक्ल लेकर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे है। इस वीडियो का म्युजिक भी इतना बोर है कि इसे सुनकर नींद ही आ जाएगी।  

47

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना पहला वीडियो पोस्ट करने के बाद से टैन को लाखों व्यूज और लाइक मिले हैं। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स भी हो गए है।

57

उनके वीडियो में टैन को एक झूला पर खाली-पीली बैठा देखा जा सकता है या बस उठते हुए, सीधे कैमरे को घूरते हुए, इससे ज्यादा वो इस वीडियो में कुछ नहीं कर रहे हैं।

67

उनकी फोटोज को देखकर तो यही लग रहा है कि उन लोगों की मेहनत वेस्ट है, जो महंगा मेकअप करके 10 तरह से फिल्टर लगाने के बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ नहीं करते पाते। ये भाईसाहब तो बिना कुछ करे ही सेंसेशन बन गए। 

77

Recommended Stories