1 नहीं, इस महिला के पेट में है 2 गर्भ, दोनों थैलियों में अलग-अलग पल रहे हैं 4 बच्चे

Published : Jun 27, 2020, 10:40 AM IST

हटके डेस्क। क्या आपने कभी किसी महिला के दो गर्भ के बारे में सुना है। केली फेयरहर्स्ट दुनिया की ऐसी महिला हैं जिनके पेट में दो गर्भ हैं और दोनों में दो दो बच्चे पल रहे हैं। इस विचित्र बात को सुन को सुनकर आपके भी कान खड़े हो गए होंगे लेकिन ये बात पूरी तरह सच है। जब डॉक्टर उन्हें ये बात बताई तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हुआ। 28 साल की केली की पहले से दो बेटियां हैं अब वे एक साथ 4 बच्चों की मां बनने वाली हैं। हालांकि बच्चों को जन्म देने की प्रक्रिया उनके लिए बेहद टफ होगी। आइये आपको बताते हैं केली की पूरी कहानी। 

PREV
18
1 नहीं, इस महिला के पेट में है 2 गर्भ, दोनों थैलियों में अलग-अलग पल रहे हैं 4 बच्चे

28 वर्षीय केली को डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में दो गर्भाशय हैं और दोनों में दो बच्चे पल रहे हैं। यानि कि केली एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली हैं। 
 

28

ये बच्चे एक जैसे हो सकते हैं। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बहुत खास स्थिती है। ऐसा 50 मिलियन अवसर में से एक ही बार ऐसा हो सकता है।
 

38

केली के पहले से दो बेटियां हैं उनमें से एक 4 साल की है और दूसरी 3 साल की है। 
 

48

केली के पहली बेटी का जन्म तय समय से 8 हफ्ते पहले हो गया था। वहीं दूसरी बेटी का जन्म तय समय से 6 हफ्ते पहले हुआ था। 
 

58

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि केली की होनी वाली संतान भी समय से पहले ही पैदा होगी। जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है।  
 

68

केली कहती हैं उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे दो गर्भाषयों में जु़ड़वां बच्चों को जन्म देंगीं। वे कहती हैं कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ।
 

78

केली और उनके बॉयफ्रेंड जोशुआ बाउंड्री ने गर्भधारण करने के 12 हफ्ते की सोनोग्राफी की तस्वीर दिखाई है।
 

88

केली और उनके बॉयफ्रेंड जोशुआ ईश्वर के द्वारा दिए इस अद्भुत तोहफे से बेहद खुश हैं। 
 

Recommended Stories