कोरोना से बचने के लिए फिनाइल पी गए हजारों लोग, 700 ने तड़पकर दे दी जान

Published : Apr 29, 2020, 06:35 PM IST

हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे दुनिया भर में अब तक 217, 555 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इससे 3,126,806 लोग संक्रमित हैं। ईरान में कोरोना वायरस से 92,584 लोग संक्रमित हैं। इससे वहां 5,877 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच, किसी ने वहां अफवाह उड़ा दी कि मेथेनॉल पीने से कोरोना वायरस का इन्फेक्शन नहीं होता है। इसके बाद बड़ी संख्या में वहां के लोगों ने मेथेनॉल पी लिया। मेथेनॉल जहरीला होता है। मेथेनॉल पीने से वहां करीब 700 लोगों की मौत हो गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार होसैन हसैनियन का कहना है कि जहरीली शराब पीने से करीब 200 लोगों की मौत हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। ईरान के राष्ट्रीय प्राधिकरण ने कहा है कि जहरीली शराब पीने से 20 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच 728 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान स्टेट टीवी ने ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि जहरीली मेथेनॉल पीने से 525 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि कुल 5011 लोगों ने मेथेनॉल पी लिया था। ईरान में शराब की कुल 40 फैक्ट्रियां हैं, लेकिन अभी वहां सिर्फ सैनिटाइजर बनाए जा रहे हैं। देखें, ईरान से कोरोनावायरस से जुड़ी तस्वीरें।

PREV
111
कोरोना से बचने के लिए फिनाइल पी गए हजारों लोग, 700 ने तड़पकर दे दी जान

ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप दूसरे एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा ही रहा है। अब मेथेनॉल पी लेने की घटना से एक नई समस्या पैदा हो गई है। 

211

ईरान में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने के बाद ही वहां सरकार ने इसे रोकने के उपाय शुरू किए और सतर्कता बरती है। 

311

ईरान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों ने शुरू से ही सावधानी बरतनी शुरू की। 

411

कोरोना वायरस से निपटने में वहां महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने सुरक्षा के उपायों को अपनाने में हमेशा सावधानी बरती। 

511

कोरोना वायरस की शुरुआत होने पर लोगों ने मास्क पहनना शुरू किया और हेल्थ डिपार्टमेंट के निर्देशों को भी माना। लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म रहने से कुछ लोग इसके भी शिकार हुए। 

611

वैसे, शुरुआत में लोगों ने धार्मिक आयोजनों में जाना जारी रखा। इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर सके। 

711

कोरोना वायरस का मुकाबला ईरान की महिलाओं ने बेहतर तरीके से किया। 

811

शुरुआत में ईरान में लोगों ने इस वायरस को उतन खतरनाक नहीं समझा था। वे मास्क तो लगाते थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। 

911

ईरान के एक अस्पताल में कोराना वायरस के मरीजों के इलाज का इंतजाम करते हुए हेल्थ वर्कर्स।

1011

कोरोना वायरस के फैलने के बाद लोगों ने खुद घरों से निकलना बंद कर दिया। तेहरान की हमेशा व्यस्त रहने वाली एक सड़क पर करीब-करीब सन्नाटा फैला है। 

1111

ईरान के एक अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज हो रहा है। एक हेल्थ वर्कर उनसे संबंधित डिटेल्स दर्ज करने में लगा है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories