जिअ को अपने सामने देख मां का तो ख़ुशी से बुरा हाल था। इन 32 सालों में ली ने अपने बेटे को ढूंढने में जी-जान लगा दी थी। 34 साल के जिअ ने मीडिया को बताया कि आज से 6 साल पहले भी मैंने मां को टीवी पर देखा था, जहां वो एक बच्चे की तस्वीर दिखा रही थी। तस्वीर को देख उसे लगा कि शायद ये वही है, लेकिन उसे क्या पता था कि उसके सामने ही उसकी मां है, और वो उसे पहचान नहीं पाया।