हटके डेस्क: साल 2020 के सबसे ईमानदार और सबसे भ्र्ष्ट देशों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट को Transparency International ने जारी किया। कोरोना महामारी के दौरान दुनिया में सामने आए भ्रष्टाचार के मामलों के आधार पर इस लिस्ट को जारी किया गया है। गौर करने की बात ये है कि इस लिस्ट में जिन दो देशों ने टॉप किया है, उन देशों ने कोरोना को काफी अच्छे से कंट्रोल किया। यानी जिस देश में भ्रष्टाचार ज्यादा था, वहां कोरोना ने काफी आतंक मचाया। इस लिस्ट में 180 देशों को शामिल किया, जिन्हें जीरो से सौ के बीच नंबर दिए गए। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड और डेनमार्क ने बाजी मारते हुए सबसे ईमानदार देश का खिताब जीता। वहीं भारत और पाकिस्तान सहित अमेरिका के लिए भी ये लिस्ट कुछ ख़ास ख़ुशी लेकर नहीं आई। आइये आपको बताते हैं इस लिस्ट की कुछ ख़ास बातें...