नागिन के लिए आपस में भिड़ गए दो नाग, मौका मिलते ही तीसरे के साथ भाग निकली 'बेवफा'

हटके डेस्क: जानवरों में मादा को इंप्रेस करने के लिए दो नरों को अक्सर लड़ते हुए देखा जाता है। शेर भी मादा के लिए आपस में भिड़ जाते हैं। इस लड़ाई में जो ताकतवर साबित होता है, वो मादा को जीत जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से दो सांपों की लड़ाई की तस्वीर सामने आई। ये दोनों नर अजगर एक मादा के लिए लड़ाई कर रहे थे। इस जंग में दोनों को ही चोट आई लेकिन तब तक मादा वहां से रफूचक्कर हो चुकी थी। दोनों सांप एक घर की सीलिंग के ऊपर से लड़ते हुए लकड़ी की छत तोड़ते हुए नीचे गिर गए। घर के मालिक ने इसके बाद एनिमल रेस्क्यू टीम को घर बुलाया, जिसके बाद दोनों ही सांप को वहां से ले जाया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 8:06 AM IST

19
नागिन के लिए आपस में भिड़ गए दो नाग, मौका मिलते ही तीसरे के साथ भाग निकली 'बेवफा'

मामला ब्रिस्बेन से सामने आया। यहां रहने वाले डेविड टैट अपने घर पर आराम कर रहे थे कि तभी उन्हें अपने किचन में सिज़लिंग गिरने की आवाज आई। जब वो वहां पहुंचे तब वहां उन्होंने दो अजगर को आपस में लिपटे देखा। 
 

29

ये दोनों सांप शख्स के किचन के टेबल पर आपस में लड़ रहे थे। दोनों एक दूसरे को काट रहे थे। इसके बाद ये जोड़ी लड़ते हुए शख्स के बेडरूम और लिविंग रूम तक में पहुंच गया। 

39

दोनों सांप काफी बड़े थे। इसमें से एक की लंबाई 9 फीट 5 इंच थी तो दूसरे की 8 फीट 2 इंच। इन दोनों को निकालने के लिए टैट ने स्नेक कैचर स्टीवन ब्राउन को बुलाया, जिसने दोनों अजगर को जंगल पहुंचाया। 

49

स्टीवन ने बताया कि ये दोनों अजगर एक मादा के लिए लड़ रहे थे। लड़ाई के दौरान दोनों सीलिंग तोड़कर घर के अंदर गिर गए। लेकिन इस घटना में सबसे हैरानी की बात ये रही कि मादा का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। 
 

59

स्टीवन ने बताया कि चूंकि दोनों अजगर इतने बड़े थे कि उन्हें लड़ने में काफी समय लग गया। दोनों के बीच लंबा संघर्ष चला। इस बीच मादा वहां से निकल गई होगी। 

69

सांपों को जंगल पहुंचाकर स्टीवन ने टैट के घर की जांच की। उन्होंने वहां सांप का घोंसला ढूंढने की कोशिश की लेकिन उन्हें वो नहीं मिला। छत और सीलिंग पर भी उन्हें तीसरे का कोई निशान नहीं मिला। 

79

स्टीवन के  मुताबिक, टैट काफी खुशकिस्मत रहे कि अजगर ने इस दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। आमतौर पर  मादा के लिए लड़ते हुए अजगर काफी आक्रामक हो जाते हैं और पास में आए किसी भी तीसरे को नुकसान पहुंचाते हैं। 

89

ऑस्ट्रेलिया में सांप काफी ज्यादा पाए जाते हैं। यहां अक्टूबर और नवंबर में सांप के प्रजनन का समय होता है। ऐसे में सांप बाहर आकर मादा और खाने के लिए कॉलोनीज में नजर आ जाते हैं। 

99

ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में हर साल तीन हजार सांप के काटने का मामला सामने आता है। जहरीले सांप के कारण शख्स के ब्लड सेल्स बर्बाद हो जाते हैं। शरीर में क्लॉट्स पड़ जाते हैं। ऐसे में कई की मौत भी हो जाती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos