हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का खौफ अब साफ़ देखने को मिलने लगा है। पहले जहां लोग एक-दूसरे से मिलते थे, अब अपने ही घर में लोग अलग-अलग रहने को मजबूर हैं। कोरोना के कारण लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को कहा गया है। साथ ही लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस के कारण अब लगभग 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। मरने वालों का भी आंकड़ा 30 हजार पहुंच चुका है। ऐसे में अब लोगों को भी वायरस के खौफ का अंदाजा हो गया है। इस वायरस ने दुनिया में कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है। हालांकि, सरकार ने लोगों को खाना और जरुरत का सामान पहुंचाने का वादा किया है। लेकिन इस आपदा में सबसे ज्यादा मुश्किल में आ गई हैं सेक्स वर्कर्स। यूके की सेक्स वर्कर्स ने अपनी परेशानी सरकार के सामने रखी है। साथ ही उनसे मदद की अपील की है।