हटके डेस्क: खाने की होम डिलीवरी का प्रचलन बढ़ने के बाद लोगों की लाइफ काफी आसान हो गई है। अगर खाना बनाने का मन नहीं है तो सीधे ऑर्डर कर दें और घर पर ही खाना मंगवा लें। भारत में भले ही स्विगी और जोमाटो ने कुछ साल पहले ही कदम रखा है, लेकिन विदेशों में खाने की होम डिलीवरी काफी समय से की जा रही है। वैसे तो इसकी वजह से लोगों को काफी सुविधा होती है लेकिन कई बार खाने की डिलीवरी में लापरवाही से मन भी खराब हो जाता है। खाने की डिलीवरी में लापरवाही का एक ऐसा ही मामला हाल में यूके से सामने आया जहां रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया। लेकिन उसके खाने के पैकेट के साथ उसे पेशाब की एक बोतल भी डिलीवर की गई। पेशाब कोको कोला की बोतल में भेजी गई थी। शख्स ने जैसे ही इसकी तस्वीर पोस्ट की, मामला सुर्ख़ियों में आ गया...