10 Photos: जवानी में कुछ ऐसे दिखते थे अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट Donald Trump

Published : Jan 05, 2020, 11:08 AM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 02:50 PM IST

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में की जाती है। दुनिया में  ट्रंप काफी तुनकमिजाज माने जाते हैं। लेकिन बात अगर ट्रंप की पर्सनल लाइफ की करें तो ट्रंप अपने बच्चों के काफी क्लोज हैं। 

PREV
110
जवानी में कुछ ऐसे दिखते थे ट्रंप
ट्रंप का ये लुक शायद ही आपने कभी देखा होगा। अपन जवानी के दिनों में ट्रंप छुट्टियों के दौरान काफी मस्ती करते थे।
210
अमेरिकी राष्ट्रपति के पिता फ्रेड ट्रंप के साथ उनके रिश्ते काफी मजबूत कहे जाते थे। ट्रंप अपने पिता से काफी प्रभावित थे। शायद यही वजह थी कि उन्होंने अपने पिता की तरह रियल एस्टेट में हाथ आजमाया।
310
अपनी मां मैरी के भी ट्रंप काफी नजदीक थे। ये तस्वीर क्रिसमस के दौरान ली गई थी। मैरी की मौत 2000 में हुई थी।
410
ट्रंप ने मॉडल इवाना से पहली शादी की थी।
510
इवाना से ट्रंप के दो बच्चे हुए। डॉन जूनियर के साथ ट्रंप की काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग है।
610
व्यस्त रहने के बावजूद ट्रंप ने अपने बच्चों के साथ काफी समय दिया। हर मौके पर वो अपने बच्चों के साथ रहे।
710
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बच्चों के डायपर तक चेंज किए हैं।
810
इवांका के साथ ट्रंप का ख़ास लगाव रहा।
910
मार्ला से तलाक के दौरान ट्रंप की मुलाक़ात मेलिनिया से हुई।
1010
मेलिनिया और ट्रंप ने 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है।

Recommended Stories