हटके डेस्क: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनिया में हर साल 9.6 मिलियन लोग कैंसर से मर जाते हैं। अनुमान के मुताबिक, 2030 तक इस संख्या के लगभग दोगुने होने का अनुमान है। आपको बता दें कि कम से कम एक तिहाई सामान्य कैंसर का इलाज हो सकता है। अगर उसका पता समय से चल जाए तो। विश्व में कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। ऐसे कई हीरोज हैं, जिन्होंने कैंसर का डटकर मुकाबला किया। इसी में शामिल हैं वैष्णवी पूवेनेडरन। उन्होंने ना सिर्फ कैंसर को मात दी, बल्कि उस दौरान अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर काफी चर्चा बटोरी थी।