शादी से चंद दिनों पहले दुल्हन को हुआ कैंसर, टालने की जगह इस हाल में पहुंची मंडप

Published : Feb 04, 2020, 10:16 AM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:53 PM IST

हटके डेस्क: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनिया में हर साल 9.6 मिलियन लोग कैंसर से मर जाते हैं। अनुमान के मुताबिक, 2030 तक इस संख्या के लगभग दोगुने होने का अनुमान है। आपको बता दें कि कम से कम एक तिहाई सामान्य कैंसर का इलाज हो सकता है। अगर उसका पता समय से चल जाए तो। विश्व में कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है। ऐसे कई हीरोज हैं, जिन्होंने कैंसर का डटकर मुकाबला किया। इसी में शामिल हैं वैष्णवी पूवेनेडरन। उन्होंने ना सिर्फ कैंसर को मात दी, बल्कि उस दौरान अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर काफी चर्चा बटोरी थी।  

PREV
19
शादी से चंद दिनों पहले दुल्हन को हुआ कैंसर, टालने की जगह इस हाल में पहुंची मंडप
वैष्णवी इंस्टाग्राम पर Navi Indran Pillai के नाम से मौजूद हैं। इसपर उन्होंने कैंसर से अपनी पूरी जंग की तस्वीरें शेयर की है।
29
2013 में वैष्णवी को मात्र 23 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर को गया था। दो साल तक वैष्णवी ने कैंसर से जंग लड़ी। 2015 में उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली।
39
इन दो सालों में वैष्णवी कई कीमोथैरेपी से गुजरीं। वो बुरी तरह कमजोर हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने जिंदगी आगे जीने का फैसला किया।
49
लेकिन कैंसर काफी जिद्दी था। उसने 2018 में एक और बार उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस बार भी वो हारी नहीं। बल्कि बड़ी हिम्मत से फिर से जंग लड़ती नजर आई।
59
कैंसर से इस जंग के दौरान उनकी शादी तय हुई। वो हमेशा से खूबसूरत दुल्हन बनना चाहती थीं। लेकिन कैंसर की थेरेपी के कारण उनके बाल झड़ गए थे। लेकिन वैष्णवी ने तब भी शादी की डेट्स आगे नहीं बढ़ाई।
69
जब वैष्णवी की तस्वीरें सामने आई, तो सभी ने उनके हौंसले की तारीफ की। वैष्णवी ने लाल रंग की साड़ी में शादी की तस्वीरें शेयर की।
79
इन तस्वीरों में हंसती वैष्णवी ने कई कैंसर पीड़ितों को उम्मीदें दी। उम्मीद जिसने कई कैंसर पीड़ितों को उम्मीदें दी।
89
बता दें कि इस साल से लेकर अगले तीन साल तक ‘मैं हूं और मैं करूंगा अभियान की शुरूआत के लिए चुना गया है।
99
हर साल विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है। UICC का उद्देश्य सन 2008 में लिखे गये वर्ल्ड कैंसर डिक्लेरेशन को सपोर्ट करना है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories