हटके डेस्क : दुनिया में मौजूद हर शख्स के दिल में कभी-ना-कभी ये जानने की ख्वाहिश होती है कि आखिर मौत के बाद इंसान के साथ क्या होता है? आज तक इसका जवाब कोई नहीं दे पाया। लेकिन 45 साल के माइकल नैपिन्स्की वो शख्स है, जो मरने के बाद 45 मिनट बाद फिर जिंदा हो गए। जी हां, अभी तक आपने ऐसा कहानियों में सुना होगा कि मौत के बाद कोई फिर से जिंदा हो गया हो। लेकिन ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। डॉक्टर्स ने तक कहा कि ये किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि उनका दिल 45 मिनट तक एक बार भी नहीं धड़का। परिजन जो उसकी मौत के बाद दुखी थे, वो भी आश्चर्यचकित रह गए।