जब दुनिया में नहीं फैला था कोरोना वायरस तब मिला था ये जीव, लोगों ने कहा था एलियन

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाली एक महिला के किचन में अजीबोगरीब किस्म के 4 बहुत छोटे जीव पाए गए। लोग इसे एलियन कह रहे हैं, वहीं कोरोना वायरस से खौफजदा लोग यह भी कह रहे हैं कि कहीं यह कोई महामारी फैलाने वाला जीव नहीं हो। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे होने वाली मौतें भी बढ़ी हैं। सिर्फ चीन के वुहान शहर में ही लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं और सारे हॉस्पिटल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से भरे पड़े हैं। कोरोना वायरस सिंगापुर, जापान, साउथ और नॉर्थ कोरिया में भी फैल गया है। वैसे, यह जीव तब मिला था जब कोरोना वायरस दुनिया में नहीं फैला था। लेकिन लोग इस छोटे जीव को देख कर आतंकित हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि एलियन की तरह दिखने वाला यह जीव लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यूरोप और दूसरे महादेशों में भी कोरोना वायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं। इंग्लैंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। इन सभी का हर्डफोर्डशाइर और इंग्लैंड के दूसरे शहरों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।यूरोप के दूसरे देशों में भी कोरोना का संक्रमण फैला है। अमेरिका में भी इससे बचाव के लिए सावधानी बरती जा रही है। देखें इस रहस्यमय जीव और कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद जो हालात बने, उनकी तस्वीरें। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2020 9:01 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 12:34 PM IST

110
जब दुनिया में नहीं फैला था कोरोना वायरस तब मिला था ये जीव, लोगों ने कहा था एलियन
ऑकलैंड में एक घर के किचन में ये छोटे जीव मिले, जिन्हें एलियन बताया जा रहा है। इससे लोगों में खौफ है।
210
इसी तरह के एक रहस्यमय जीव का स्केल्टन न्यूजीलैंड में पहले भी मिला था। उस समय भी किसी को इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल सकी थी।
310
ऐसा दिखता है यह रहस्यमय जीव। अभी तक वैज्ञानिकों को भी इसकी प्रजाति के बारे में ठीक से पता नहीं चल पाया है।
410
कुछ लोग इस जीव को कोरोना वायरस से जोड़ कर भी देख रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित पहली भारतीय महिला, जिसका इलाज वहां चल रहा है।
510
कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में फैल गया है। दक्षिण कोरिया के अस्पताल में एक कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की देखभाल करता मेडिकल स्टाफ।
610
माइक्रोस्कोप से कुछ इस तरह का दिखता है कोरोना वायरस। दुनिया भर के मेडिकल साइंटिस्ट्स इसका टीका खोजने में लगे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली है।
710
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से बचाव के दवा का छिड़काव करते हेल्थ वर्कर्स।
810
कोरोना वायरस इसी तरह का लगता है। इस वायरस को पावरफुल माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है।
910
साउथ कोरिया में इस वायरस के संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे हैं। वहां के अस्पतालों में इसे लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है।
1010
अमेरिका में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोग सावधान हैं। यह तस्वीर न्यूयॉर्क की है। सुरक्षा के लिए लोग मास्क लगा कर बाहर निकलना ज्यादा ठीक समझ रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos