न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाली एक महिला के किचन में अजीबोगरीब किस्म के 4 बहुत छोटे जीव पाए गए। लोग इसे एलियन कह रहे हैं, वहीं कोरोना वायरस से खौफजदा लोग यह भी कह रहे हैं कि कहीं यह कोई महामारी फैलाने वाला जीव नहीं हो। बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे होने वाली मौतें भी बढ़ी हैं। सिर्फ चीन के वुहान शहर में ही लाखों की संख्या में लोग इससे संक्रमित हैं और सारे हॉस्पिटल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से भरे पड़े हैं। कोरोना वायरस सिंगापुर, जापान, साउथ और नॉर्थ कोरिया में भी फैल गया है। वैसे, यह जीव तब मिला था जब कोरोना वायरस दुनिया में नहीं फैला था। लेकिन लोग इस छोटे जीव को देख कर आतंकित हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि एलियन की तरह दिखने वाला यह जीव लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यूरोप और दूसरे महादेशों में भी कोरोना वायरस से लोग संक्रमित हो रहे हैं। इंग्लैंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हो चुकी है। इन सभी का हर्डफोर्डशाइर और इंग्लैंड के दूसरे शहरों के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।यूरोप के दूसरे देशों में भी कोरोना का संक्रमण फैला है। अमेरिका में भी इससे बचाव के लिए सावधानी बरती जा रही है। देखें इस रहस्यमय जीव और कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद जो हालात बने, उनकी तस्वीरें।