टैक्स चुराने के जुर्म में हुई थी ट्रंप के समधी को जेल, राष्ट्रपति ने दामाद को सौंपी थी बड़ी जिम्मेदारी

Published : Feb 21, 2020, 04:15 PM IST

हटके डेस्क: अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं। पहले खबर थी कि उनके साथ सिर्फ उनकी पत्नी मेलिनिया ट्रंप ही आ रही है। लेकिन अब अपडेट है कि ट्रंप के साथ उनकी बेटी और दामाद भी भारत आ रहे हैं। बात अगर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी की करें, तो इवांका अपने पिता की तरह ही मशहूर हैं। लेकिन काफी कम लोगों को ही इवांका के पति जेरेड कुशनर के बारे में पता है। आज हम आपको डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और इवांका के हसबैंड के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो काफी कम लोगों को ही पता है।  

PREV
19
टैक्स चुराने के जुर्म में हुई थी ट्रंप के समधी को जेल, राष्ट्रपति ने दामाद को सौंपी थी बड़ी जिम्मेदारी
इवांका और जेरेड की शादी 2009 में हुई थी। दोनों की पहली मुलाक़ात उनके एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी। उस दोस्त को उम्मीद थी कि ये दोनों अच्छे बिजनेस पार्टनर साबित होंगे। लेकिन पहली ही मुलाक़ात में दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए थे।
29
जेरेड के पिता भी रियल एस्टेट में थे। अपने पिता इ ही विरासत में उन्होंने संपत्ति हासिल की थी। 2008 में जेरेड के पिता को टैक्स चोरी में जेल भेज दिया गया था।
39
शादी से पहले इवांका और जेरेड ने एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन इस बीच दोनों का धर्म के कारण ब्रेकअप हो गया था।
49
बचपन से ईसाई धर्म के अनुरूप पली-बढ़ी इवांका को जेरेड के प्यार में धर्म बदलकर यहूदी बनना पड़ा था।
59
धर्म परिवर्तन के बाद जेरेड के पिता ने इवांका का बाकायदा टेस्ट लिया था कि उन्हें उनके धर्म के बारे में कितनी जानकारी है। इस टेस्ट को इवांका ने पास कर दिया था।
69
2006 में जेरेड ने न्यूयॉर्क ऑब्ज़र्वर नाम के न्यूजपेपर को ख़रीदा था। बाद में जब उन्होंने पेपर छोड़ा तब उनके एक दोस्त ने बताया था कि जेरेड को पत्रकारिता से नफरत थी।
79
2016 में ट्रंप के सोशल मीडिया कैंपेन में जेरेड ने अहम रोल प्ले किया था। फेसबुक के जरिये जेरेड ने ट्रंप की इमेज दुनिया भर के सामने सुधारी थी।
89
जब ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, इसके बाद उन्होंने जेरेड को अहम जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जेरेड को मिडिल ईस्ट के साथ शांति वार्ता करने की जिम्मेदारी दी। हालांकि, जेरेड इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
99
फिलहाल इवांका और जेरेड दोनों ही डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य सलाहकार हैं।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories