रेस्त्रां में चिकन चाउमीन पैक करवाने गई महिला, किचन में दिखी ऐसी घिनौनी चीज कि बंद ही करवा दी दुकान

हटके डेस्क: दुनिया अभी कोरोना से जंग लड़ ही रही है। इस महामारी ने लोगों को सफाई की तरफ खासतौर पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया। लोग दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से साफ करते हैं। बाहर जाने पर हाथों को बार-बार सैनेटाइज करते हैं। ये वायरस चीन से फैला, जिसके बाद वुहान के मीट मार्केट को बंद करवा दिया गया। कहा गया कि इस मार्केट में गंदगी के बीच बेचे गए मांस से ही कोरोना फैला था। लेकिन लगता है दुनिया को सफाई की तरफ जागरूक करने के बाद भी कुछ लोगों ने कोई सबक नहीं सीखा। तभी तो लंदन के एक रेस्त्रां का जो दृश्य सामने आया है, उसने सभी को हैरान कर दिया। लंदन में गंदगी के बीच खाना बनाने के कारण एक रेस्त्रां का लाइसेंस रद्द कर उसे बंद करवा दिया गया। रेस्त्रां की असलियत तब सामने आई, जब वहां खाना पैक करवाने गई महिला की नजर उनके किचन पर पड़ी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 7:46 AM IST

18
रेस्त्रां में चिकन चाउमीन पैक करवाने गई महिला, किचन में दिखी ऐसी घिनौनी चीज कि बंद ही करवा दी दुकान

गंदगी के बीच खाना बनाकर लोगों को सर्व करने का ये मामला ईस्ट लंदन के एक चाइनीज रेस्त्रां से सामने आया। यहां मौजूद वोंग चाइनीज के किचन में बेहद गंदगी के बीच ही खाना बनाकर लोगों को डिलीवर किया जा रहा था। 

28

इस चाइनीज रेस्त्रां को सफाई के मानक पूरे ना करने की वजह से बंद करवा दिया गया। सेफ्टी इंस्पेक्टर्स ने जब किचन को देखा तो उन्हें भी उबकाई आ गई। 

38

इस रेस्त्रां की असलियत तब सामने आई जब एक महिला इस रेस्त्रां से चाइनीज पैक करवाकर घर ले जाने को पहुंची। महिला ने अपना ऑर्डर दिया और वेट करने लगी। 

48

क्यूरियस होकर महिला रेस्त्रां के अंदर झाँकने लगी। उसकी नजर अचानक किचन में मरे चूहे के कंकाल पर पड़ी। ये चूहा तेज बदबू दे रहा था। 

58

महिला चुपके-चुपके अंदर चली गई। किचन में उसने जो देखा वो बेहद घिनौना था। अंदर ना सिर्फ चूहा मरा पड़ा था बल्कि हर तरफ इसकी पॉटी फैली हुई थी। 
 

68

इसी गंदगी के बीच रेस्त्रां वाले खाना बना रहे थे और लोगों को सर्व कर रहे थे। महिला ने रेस्त्रां की कंप्लेन कर दी जिसके बाद वहां छापेमारी हुई और रेस्त्रां को बंद करवा दिया गया। 

78

ना सिर्फ रेस्त्रां को बंद करवाया गया बल्कि इसपर फाइन भी लगाया गया है। इसे तब तक के लिए बंद करवा दिया गया है जब तक रेस्त्रां इस बात को प्रूफ नहीं कर देगा कि अब वो सफाई के बीच काम कर रहे।  

88

हेल्थ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस रेस्त्रां का मामला सामने आने के बाद कई टेकअवे रेस्त्रां की जांच की गई और देखा गया कि कई जगहों पर सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। ऐसे में उन्हें भी बंद करवा दिया गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos